ओवैसी में बाबर की रूह घूमती है इस आचार्य ने कहा- नफरत फैलाने का कर रहे काम
ओवैसी में बाबर की रूह घूमती है इस आचार्य ने कहा- नफरत फैलाने का कर रहे काम
Acharya Pramod Krishnam News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी में कभी-कभी बाबर और जिन्ना की रूह आ जाती है. जिसके कारण वो देश को तोड़ने वाली बातें करने लगते हैं. आचार्य कृष्णम ने कहा का बाबर कंधार से जमीन लेकर भारत में नहीं आया था.
नई दिल्ली. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी में कभी- कभी बाबर की रूह घूमती है और जिन्ना की आत्मा आ जाती है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने न्यूज18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि ओवैसी साहब की परेशानी क्या है? वह अच्छे विद्वान वकील हैं. वह देश को तोड़ने वाली बातें करते हैं. ओवैसी हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर और तैमूर लंग से जोड़ते हैं. ये जोड़ना ठीक नहीं है. उनको अशफाकउल्ला खान और वीर अब्दुल हमीद से जोड़ना चाहिए. हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर से जोड़ करके नफरत पैदा करने का काम ओवैसी कर रहे हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बाबर कंधार से जमीन लेकर नहीं आया था. भारत की जमीन में तालिबान और अफगानिस्तान का अधिकार नहीं हो सकता है. कुंभ की भूमि का सवाल है तो गंगा और सरयू की जमीन किसकी है? क्या बाबर यहां अफगानिस्तान से जमीन लाया था. ये भारत की भूमि है. भारत की भूमि में कुंभ नहीं लगेगा तो कहां लगेगा. कुंभ में वक्फ की जमीन को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कुंभ एक पवित्र आयोजन है और एकता का आयोजन है. सनातन की संस्कृति की यूनिटी है. इस पर सवाल उठाना अपने आप सिद्ध करता है कि यह लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. जहां तक वहां की भूमि का सवाल है तो गंगा और सरयू की जमीन किसकी है.
संभल एक पौराणिक जगह
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल एक पौराणिक जगह है. 24 कोश की परिधि में कल्कि अवतार को जन्म लेना है. श्रीमद्भागवत में भी कल्कि का जिक्र है. फिर झगड़ा कहां है? यहां भगवान अवतार लेंगे. उससे पहले कल्कि धाम की स्थापना हुई. अब संभल शहर में जो मंदिरों की उत्पत्ति जमीन के नीचे से हो रही है, उसमें राजनीति करने का कोई औचित्य नहीं है. भारत में जितनी भूमि है वह भारत की है. यहां किसी की कोई जमीन नहीं है. कोई दावा करेगा तो सरकारों को यह फैसला लेना है. ये सब भारत की जमीन है यहां पर भारत का अधिकार है.
40 साल लंबी लड़ी लड़ाई, लोग बोलते थे बांग्लादेशी, बिहार में पहली बार CAA के तहत महिला को मिली भारतीय नागरिकता
सपा और कांग्रेस के नेताओं ने विवेक खोया
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपना विवेक खो दिया है. जब से समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और राहुल गांधी के संपर्क में आए उनका विवेक खत्म हो गया है. आचार्य कृष्णम ने कहा कि मंदिर था तो तभी तो निकल रहा है, बावड़ी थी तभी तो निकल रही है. समाजवादी पार्टी के नेता सनातन से भयभीत हैं. सनातन की शक्ति से भयभीत हैं, उनको सनातन की सत्ता से डर है. अब भारत जाग गया है. सनातन है तो भारत है.
Tags: Acharya Pramod Krishnam, AIMIM Chief, Asaduddin owaisiFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed