मिडिल क्लास के लिए NCR में फ्लैट लेने का जबर्दस्त मौका मकर संक्रांति के बाद इस शहर में आ रही नई स्कीम

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसी महीने जनवरी में मकर संक्रांति के बाद एक नई हाउसिंग स्‍कीम लाने जा रहा है. प्राध‍िकरण इन फ्लैटों को मध्‍यम वर्गीय पर‍िवारों के ल‍िए खासतौर पर लांच कर रहा है. सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में 82 वर्गमीटर के 90 फ्लैटों की ई-नीलामी की जाएगी, आइए जानते हैं इन फ्लैटों की क्‍या कीमत रहने वाली है.

मिडिल क्लास के लिए NCR में फ्लैट लेने का जबर्दस्त मौका मकर संक्रांति के बाद इस शहर में आ रही नई स्कीम