म्यूजियम से पंडित नेहरू की फाइलें कौन ले गया सरकार ने खोला राज

सरकार के इस जवाब ने उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है जिनमें यह आशंका जताई जा रही थी कि म्यूजियम के आधुनिकीकरण या नाम बदलने की प्रक्रिया में ऐतिहासिक दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है. संसद के रिकॉर्ड पर यह बयान अब पुष्टि करता है कि पंडित नेहरू से जुड़ी हर फाइल और रिकॉर्ड तीन मूर्ति भवन में सुरक्षित है.

म्यूजियम से पंडित नेहरू की फाइलें कौन ले गया सरकार ने खोला राज