माइनस 20 डिग्री टेंपरेचर में बर्फ ओढ़कर लगा रहे ध्यान जानें देवभूमि की कहानी
Uttarakhand News: उत्तराखंड के केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो चुके हैं, लेकिन भक्ति अब भी जीवित है. माइनस 20 डिग्री तापमान में भी साधु-संत गुफाओं में रहकर ध्यान और तपस्या में लीन हैं. देवभूमि के सन्नाटे में आज भी गूंजता है “हर हर महादेव”. पढ़ें देवभूमि की अनकही कहानी...