दनदनाती जा रही थी ब्‍लैक स्‍कॉर्पियो अंदर थे 4 बैग पुलिस ने रुकवाया फिर

Delhi News: देश की राजधानी दिल्‍ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. इसे देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. हर साल सर्दियों के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं.

दनदनाती जा रही थी ब्‍लैक स्‍कॉर्पियो अंदर थे 4 बैग पुलिस ने रुकवाया फिर
नई दिल्‍ली. क्‍लाइमेट चेंज को लेकर देश के साथ पूरी दुनिया में चिंता जताई जा रही है. इसे रोकने के उपाय तलाशने के लिए भी तमाम राष्‍ट्र एकजुट होने लगे हैं. भारत इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है. इसके साथ ही देश में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की गंभीर समस्‍या से निपटने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्‍यूशन से बचने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. उनमें से एक है सर्दी के मौसम में पटाखों पर प्रतिबंध लगाना. सरकार ने दिल्‍ली में जबसे पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया है, तभी से इसकी तस्‍करी ने जोर पकड़ लिया है. दिल्‍ली पुलिस की टीम ने ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई की है. पटाखों की तस्‍करी करने वाले एक शख्‍स को गिरफ्तार भी किया गया है. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने पटाखों की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली के निहाल विहार में शनिवार को नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस अधिकारी कोयला बेचने वाले एक स्टॉल के पास पहुंचे थे. उसी वक्‍त उन्होंने एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार को संडे बाजार इलाके की ओर दनदनाते हुए जाते देखा. आउटर दिल्ली के DCP जिमी चिराम ने कहा, ‘संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने स्कॉर्पियो कार को रुकने का इशारा किया. उन्‍होंने देखा कि कार के पीछे और बीच की सीटों पर प्लास्टिक के 4 बैग रखे हुए थे.’ केजरीवाल सरकार के सामने बड़ा चैलेंज, ले सकती है वर्क फ्रॉम होम का फैसला, 35 डिपार्टमेंट से मांगा एक्‍शन प्‍लान कार में रखे तो प्‍लास्टिक के 4 बैग DCP जिमी चिराम ने आगे बताया कि एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि SUV में सवार दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. आगे की जांच में टीम को प्लास्टिक की थैलियों के अंदर 65 किलोग्राम पटाखे मिले. बरामद पटाखों को जब्त कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रोहित (21) ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गाजियाबाद से पटाखे खरीदे थे. अधिकारी ने बताया कि अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. उनको गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. दिल्‍ली में पटाखे बैन दिल्ली सरकार ने हाल ही में आगामी सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा. कुछ सप्‍ताह पहले दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्‍शन प्‍लान को लेकर बड़ा ऑर्डर दिया था. मंत्री ने दिल्‍ली के 35 विभागों से विंटर एक्‍शन प्‍लान सौंपने को कहा था. इस बार का विंटर एक्शन प्लान 21 फोकस पॉइंट पर आधारित होगा. इस बार सर्दी के मौसम में प्रदूषण के लिहाज से हॉट-स्पॉट एरिया पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही एयर पॉल्‍यूशन बढ़ने की स्थिति में दिल्‍ली सरकार वर्क फ्रॉम होम सिस्‍टम लागू करने पर भी विचार कर सकती है. Tags: Delhi air pollution, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 22:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed