MCF रायबरेली की बड़ी उपलब्धि 11 साल में बनाए 15 हजार रेलवे कोच
Modern Coach Factory Raebareli : देश में साल 2014 में शुरू हुई मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली ने इस साल 15वां कोच बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस फैक्ट्री में बनने वाले कोच का निर्यात विदेशों तक होता है.