5000KM तक पीछा कर कातिलों को पकड़ा दिल्ली पुलिस का कारनामा जान आप होंगे दंग

Delhi Police Amazing Efforts: दिल्ली पुलिस ने करीब 5000 किलोमीटर तक पीछा करके पंचकूला के तिहरे हत्याकांड के 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया.

5000KM तक पीछा कर कातिलों को पकड़ा दिल्ली पुलिस का कारनामा जान आप होंगे दंग
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की बहादुरी की आपने कई कहानियां सुनी होंगी. मगर इस बार दिल्ली पुलिस ने एक नया और अनोखा कारनामा अंजाम दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के पंचकूला में हुए ट्रिपल मर्डर में वांटेड 2 शार्प शूटरों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया. 5000 किमी. तक पीछा करने के बाद बेंगलुरु से इन शूटरों की गिरफ्तारी हुई. गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. ये दोनों आरोपी शख्स दिल्ली के तिलक नगर और ककरोला में हुई सनसनीखेज गोलीबारी और इस साल की शुरुआत में हरियाणा के पंचकूला में हुए तिहरे हत्याकांड में वांटेड थे. आरोपी विजय गहलोत उर्फ कालू दिल्ली के ककरोला पुलिस स्टेशन का एक सक्रिय अपराधी है और संबंधित अदालतों ने उसके खिलाफ कई मामलों में गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं. स्पेशल सेल की टीम ने आरोपियों को देर रात को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी दिल्ली के तिलक नगर और ककरौला में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्याओं में शामिल थे. दोनों अपराधी इस साल की शुरुआत में पंचकूला के ट्रिपल मर्डर केस में भी वांटेड थे. आरोपियों पर दर्जनों केस इससे पहले वे हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, जबरन वसूली, मकोका और आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से अधिक जघन्य आपराधिक मामलों में शामिल थे. दोनों आरोपी भगोड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के करीबी सहयोगी और सबसे भरोसेमंद गुर्गे रहे हैं. इन आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम ने सूत्रों और तकनीकी निगरानी के जरिये उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए हरियाणा, यूपी, हिमाचल, कर्नाटक और पंजाब में उनके कई संदिग्ध ठिकानों पर कई छापे मारे. दिल्‍लीवालों के दोनों हाथ में लड्डू, केजरीवाल जीते या BJP फायदा मिलकर रहेगा, दिल्‍ली चुनाव के लिए गजब का दांव दोनों कई जघन्य अपराधों में वांछित आरोपी साहिल उर्फ पोली कपिल सांगवान उर्फ नंदू के संपर्क में पीके नामक शख्स के जरिये आया, जो नंदू गिरोह का सहयोगी है. साल 2018 में आरोपी साहिल को दिल्ली के नजफगढ़ पुलिस स्टेशन में डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. जहां उसकी मुलाकात गैंगस्टर सचिन छिकारा से हुई, जो नंदू गिरोह का प्रमुख सदस्य है. जमानत पर बाहर आने के बाद उसने शूटर विकास उर्फ पीके और रोहित डागर के साथ मिलकर नंदू के निर्देश पर नजफगढ़ में अपने प्रतिद्वंद्वी रोशन उर्फ छोटा को गोली मार दी. वह कई जघन्य मामलों में वांछित था और अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है. Tags: Crime News, Delhi police, Delhi Police Special Cell, New Delhi PoliceFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 18:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed