फाल्गुन मेले की तारीखों में कटौती क्यों खाटू श्याम का लक्खी मेला इस बार 8 दिन का प्रशासन ने बताई वजह
फाल्गुन मेले की तारीखों में कटौती क्यों खाटू श्याम का लक्खी मेला इस बार 8 दिन का प्रशासन ने बताई वजह
Khatu Shyam Ji Falgun Lakhi Mela: खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए इस बार फाल्गुन लक्खी मेले को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. अब तक 12 दिनों तक चलने वाला यह प्रसिद्ध धार्मिक मेला इस बार केवल 8 दिनों का ही आयोजित किया जाएगा. प्रशासन और मंदिर समिति ने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थागत चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मेले की अवधि कम करने का फैसला लिया है. हर साल फाल्गुन महीने में लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन जाता है. अधिकारियों का कहना है कि कम दिनों में बेहतर व्यवस्थाओं के साथ श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम दर्शन कराए जाएंगे. मेले की नई तिथियों की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी.