UP का सबसे पॉवरफुल अधिकारी MA पास करके बने थे IAS 29 साल में देखे कई CM
UP का सबसे पॉवरफुल अधिकारी MA पास करके बने थे IAS 29 साल में देखे कई CM
UPSC Success Story, IAS Sanjay Prasad: संघ लोक सेवा आयोग की कठिन परीक्षा पास करके आईएएस बनने के बाद कई लोग काफी आगे निकल जाते हैं. कुछ आईएएस अधिकारी ऐसे होते हैं, समय के साथ साथ जिनकी भूमिकाएं बदलती रहती हैं. यह कहानी भी एक ऐसे ही आईएएस अधिकारी (IAS Officer) की है.
UPSC Success Story, IAS Sanjay Prasad: इस अधिकारी को योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और नई जिम्मेदारी मिली है. जिसके बाद वह चर्चा में हैं. यूपी की योगी सरकार में इसे सबसे पॉवरफुल आईएएस माना जा रहा है. आइए आपको बताते हैं उनके आईएएस बनने की कहानी…
IAS Sanjay Prasad Biography: ये कहानी है उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद की. संजय प्रसाद का नाम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे खासमखास अधिकारियों में शुमार है. संजय प्रसाद 1995 बैच के आईएएस हैं. niyuktionline.upsdc.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 23 मई 1971 को जन्में संजय प्रसाद मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. संजय प्रसाद ने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) दी और उनका सेलेक्शन 1995 में आईएएस के लिए हो गया. संजय प्रसाद ने भूगोल से पोस्ट ग्रेजुएशन किया था.
IAS Sanjay Prasad Posting Details: कहां हुई सबसे पहली पोस्टिंग
सेलेक्शन के बाद संजय प्रसाद की ट्रनिंग 5 सितंबर 1995 से 31 मई 1996 तक LBSNAA में हुई. इसके बाद सबसे पहले 13 जून 1996 को उनकी नियुक्ति आजमगढ़ में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट एंड असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई. इसके बाद वह अलग अलग जगहों पर कार्यरत रहे. वह कुछ 25 अगस्त 1997 से 22 अप्रैल 1998 तक मुजफ्फरनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे. इसके बाद कुछ समय तक अमरोहा में रहे.
Yogi Adityanath News: जब योगी MP थे, तब संजय प्रसाद CDO
संजय प्रसाद और योगी आदित्यनाथ का परिचय गोरखपुर में तब हुआ था. जब योगी आदित्यनाथ सांसद हुआ करते थे. उस समय 22 अग्रैल 1999 को संजय प्रसाद गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी बने थे. हालांकि वह यहां दो साल ही रहे और 4 मई 2001 को उनका तबादला लखनऊ के लिए हो गया था. इसके बाद 11 मई 2002 को उन्हें लखीमपुर खीरी का डीएम बनाया गया. इसके बाद वह महाराजगंज, बहराइच, अयोध्या, आगरा आदि जिलों के भी जिलाधिकारी रहे.
DSP Story: पढ़ लिखकर बने डीएसपी, अब गैंगेस्टर के चक्कर में हो गए बर्खास्त, कैसे मिली थी पुलिस में एंट्री?
UP CM Yogi Adityanath: बने थे योगी के प्रधान सचिव
आईएएस संजय प्रसाद को पहले सीएम का सचिव बनाया गया. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रधान सचिव बनाया गया. वह बाद में सचिव सूचना के पद पर भी रहे. वर्ष 2022 में संजय प्रसाद को गृह और सूचना विभाग दोनों का प्रमुख सचिव बनाया गया. तब से उन्हें भी ताकतवर अधिकारी माना जाने लगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर उनसे यह विभाग ले लिया गया था. अब एक फिर योगी आदित्यनाथ ने आईएएस संजय प्रसाद को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. संजय प्रसाद ने अपने 29 साल के प्रशासनिक करियर में भाजपा के कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता, सपा के मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, बसपा की मायावती के कार्यकाल में भी काम किया है.
किस यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं बिहार के नए गर्वनर, कौन है उनका कॉलेज फ्रेंड?
Tags: CM Yogi Aditya Nath, CM Yogi Adityanath, IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 17:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed