पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा बोली- राजनीतिक छवि बिगाड़ने के लिए दर्ज कराया गया है केस
पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा बोली- राजनीतिक छवि बिगाड़ने के लिए दर्ज कराया गया है केस
Bharatpur News: पूर्व मंत्री कृष्णनेन्द्र कौर दीपा के कथित रूप से कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का विवाद सुर्खियों में है. इस पर दीपा ने मीडिया के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि सारे आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं. न तो उन्होंने शराब पी हुई थी और न ही किसी कांस्टेबल को थप्पड़ मारा है. जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा.
हाइलाइट्सराजनीति में 38 साल से कभी मेरे खिलाफ ऐसी घटना का केस दर्ज नहीं हुआ-दीपाजनता को परेशानी से बचाने के लिए मैंने कांस्टेबल को बोला था कि जाम जल्दी खुलवाओ
भरतपुर. पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा (Krashnendra kaur Deepa) ने आरोप लगाया है कि नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना (Joginder singh Awana) के नजदीकी के माध्यम से उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. उनके खिलाफ पुलिस कांस्टेबल (Police constable) द्वारा दर्ज कराया गया मामला बिल्कुल झूठा है. भाजपा नेत्री ने दावा किया कि उन्होंने किसी को थप्पड़ भी नहीं मारा. अगर शराब पीने का आरोप है तो उसे एफआईआर में लिखना चाहिए था. आरोप लगाने वालों ने इसे मुकदमे में दर्ज क्यों नहीं करवाया.
पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने प्रेस वार्ता में बताया कि वह अपने मोती झील कोठी से क्षेत्र के कार्यक्रम में लौट रही थी. रास्ते में अखड्ड तिराहे पर जाम मिला. मैंने कार के ड्राइवर को बोला कि किसी पुलिस अधिकारी को बोलो, जिससे जाम खुलवाया जा सके. इतनी ही देर में एक पुलिसकर्मी मेरी खिड़की के पास आया तब मैंने शीशा नीचे किया. मैंने उसको बोला जाम को जल्दी खुलवाओ इससे जनता परेशान हो रही है.
Raju Thehat Murder Case: राजस्थान पुलिस की बड़ी कामयाबी, पांचों शूटर्स को दबोचा, CM गहलोत ने दी जानकारी आपके शहर से (भरतपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भरतपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
क्या आपने चखे हैं चूरू के मोठ दाल के बड़े! 30 साल से कायम है लाजवाब स्वाद
डूंगरपुर जिला अस्पताल में बने दो पालनाघर, लावारिस मिले नवजातों की होगी पूरी देखभाल
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News
राजस्थान: 65 हजार सरकारी स्कूलों के सिलेबस में शामिल होगा रोड सेफ्टी विषय, पढ़ें पूरा प्लान
नागौर का वह डेजर्ट, जिसे देखने फिल्मी हस्तियां और पर्यटक खिंचे चले आते हैं, क्या है इसकी विशेषता?
New Year पर राजस्थान आ रहे हैं? डूंगरपुर की ये पांच लोकेशन नोट करें, यादगार हो जाएगी आपकी ट्रिप
900 किलो की गदा और 18 फीट लंबा धनुष, ये है भीलवाड़ा की नई पहचान!
बाड़मेर में प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, यहां मिल रही निःशुल्क टेस्ट सीरीज
जोधपुर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए युवाओं का अनूठा प्रयोग, घर-घर बांट रहे आकर्षक फूलों के गमले राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भरतपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
नदबई विधायक का नजदीकी है कांस्टेबल
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को वो जयपुर गई हुई थी. फिर मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि मेरे खिलाफ एक कांस्टेबल ने मामला दर्ज करवाया है. जो कि झूठा मुकदमा है. मामला दर्ज करवाने वाला पुलिसकर्मी गजराज सिंह कांस्टेबल है. जो जाती से गुर्जर है और उच्चैन का रहने वाला है. दीपा ने दावा किया कि वह नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का नजदीकी है.
विधायक जनता के विरोध और आक्रोश से भयभीत
पूर्व मंत्री ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है मेरे राजनीतिक छवि को खराब करने के उद्देश्य से यह किया गया है. मेरे परिवार की छवि को धूमिल करने के लिए झूठा मुकदमा करवाया गया है. चुनाव नजदीक है जनता में आक्रोश है. विधायक जनता के विरोध और आक्रोश से भयभीत है. इसलिए भ्रष्टाचार और अपनी कमियों को छुपाने के लिए यह मुकदमा दर्ज करवाया है. पूर्व मंत्री दीपा ने कहा कि वह करीब 38 साल राजनीति में हैं. कभी मेरे खिलाफ ऐसी घटना का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. न कभी मैंने गलत बात की है. मुक़दमे की जांच करने वाले अधिकारी को हम पूरा सहयोग देंगे, जिससे जांच सही तरीके से हो सके.
हम जनता के और जनता हमारे साथ है
पूर्व सांसद दिव्या सिंह के आरोप पर उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, नो कमेंट्स. एक अन्य सवाल के जवाम में पूर्व मंत्री दीपा ने कहा कि वैसे तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस सरकार में भी जांच सही हो सकती है, लेकिन किसी का प्रेशर आने से यह ठीक नहीं होती है. क्योंकि हमारे साथ जनता है, हम जनता के लिए हैं. हमने कभी ऐसा काम नहीं किया, जिसे जनता का कोई नुकसान हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharatpur NewsFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 17:55 IST