लेडी किलरअतुल सुभाष पर चर्चा के बीच ममता के सांसद की शर्मनाक टिप्पणी
लेडी किलरअतुल सुभाष पर चर्चा के बीच ममता के सांसद की शर्मनाक टिप्पणी
पश्चिम बंगाल से एमपी कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को संबोधित करते हुए ऐसी बात कह डाली, जिसे बीजेपी महिलाओं के अपमान से जोड़ने लगी है. अतुल सुभाष सुसाइड केस पर चर्चा के बीच इस पर जमकर हंगामा हो रहा है.
अतुल सुभाष की खुदकुशी से पूरा देश सन्न है. कई सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच लोकसभा में ममता बनर्जी के एमपी कल्याण बनर्जी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘लेडी किलर’ कह दिया, जिस पर काफी हंगामा हुआ. ज्योदिरादित्य सिंधिया ने बयान को पूरे देश की महिलाओं का अपमान करार दिया. बीजेपी की महिला सांसदों ने तुरंत विरोध जताया. हंगामा बढ़ा तो कल्याण बनर्जी ने माफी मांग ली. बीजेपी उनके खिलाफ एक्शन की मांग कर रही है.
बीजेपी के महिला सांसदों के एक समूह ने बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘लेडी किलर’ कहने के लिए टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सिंधिया ने बनर्जी की टिप्पणी की निंदा की और टिप्पणियों पर चर्चा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात भी की. स्पीकर ने कल्याण बनर्जी के शब्दों को मर्यादित बताते हुए कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया है. लेकिन हंगामा थमता नजर नहीं आ रहा है.
Tags: Jyotiraditya Scindia, Mamata banerjee, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 17:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed