दिल्लीवालों की आएगी मौज DDA का मेगा प्लान 450 एकड़ में धरती पर स्वर्ग
दिल्लीवालों की आएगी मौज DDA का मेगा प्लान 450 एकड़ में धरती पर स्वर्ग
DDA Project: दिल्ली विकास प्राधिकरण समय-समय पर ऐसे प्रोजेक्ट लेकर आता है, जिससे आमलोगों की जिंदगी किसी न किसी तरह से खुशहाल होती है. DDA एक बार फिर से ऐसा ही प्रोजेक्ट ला रहा है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली के लोगों को राहत और उन्हें खुशहाल जिंदगी देने की हर संभव कोशिश की जाती है. इसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) का योगदान काफी अहम होता है. DDA की ओर से समय-समय पर अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट लाया जाता है, ताकि लोअर इनकम कैटेगरी के लोगों के भी अपने घर का सपना साकार हो सके. अब DDA एक खास प्रोजेक्ट ला रहा है. इसका कनेक्शन आमलोगों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी की खूबसूरती से भी जुड़ा है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यमुना वाटिका प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. यह रिवरसाइड पार्क होगा, जो 450 एकड़ में फैला होगा. दिल्ली में यह अपने तरह का अनूठा पार्क होगा.
DDA जल्द ही यमुना नदी के किनारे ‘यमुना वाटिका’ को जनता के लिए समर्पित करने की तैयारी में जुटा है. 450 एकड़ में फैले इस पार्क के डेवलप करने का काम फिलहाल चल रहा है. DDA की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यमुना नदी के किनारे लोग बेहतरीन पार्क की सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे. बता दें कि डीडीए दिल्ली के उपराज्यपाल के अधीन आता है. एलजी वीके सक्सेन के निर्देश पर यमुना नदी के किनारे पर्यावरण अनुकूल पार्क डेवलप किया जा रहा है. 450 एकड़ में फैले यमुना वाटिका में विभिन्न तरह के फूल के साथ ही अनेकों तरह के पौधे भी होंगे.
दिल्लीवालों क्या कर रहे हैं आप? बेहद खतरनाक हो चुके हैं हालात, नहीं सुधरे तो चुकानी होगी बड़ी कीमत
खास है यमुना वाटिका
DDA की ओर से डेवलप किया जा रहा यमुना वाटिका कई मायनों में खास होगा. अर्बन डेवलपमेंट के लिहाज से भी यह एक उदाहरण होगा. DDA की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यमुना वाटिका में तीन लेयर फूलों की डिजाइन होगी. बताया जा रहा है कि यह डिजाइन अपने आप में खास होने वाली है. DDA के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में यह पहला समर्पित ‘फूलों का उद्यान’ होगा. पर्यावरण के लिहाज से यह काफी लाभादायक होगा. वहीं, लोगों को भी अलग और खुशनुमा अनुभव मिलेगा.
8000 तरह के पौधे
DDA के अधिकारियों ने बताया कि यमुना वाटिका में तकरीबन 8000 तरह के पौधे होंगे. इनमें गुलमोहर, अमलतास, चिनार जैसे पेड़ पौधे शामिल होंगे. इसके साथ ही 10 हजार से ज्यादा बांस लगाए जा चुके हैं. यमुना क्षत्र में विकसित किए जा रहे इस पार्क में इसके अलावे भी कई तरह के पेड़-पौधे होंगे. DDA द्वारा डेवलप किए जा रहा यमुना वाटिका लोगों के लिए भी बेहतरीन आउटिंग होने वाला है. इसके अलावा 450 एकड़ में फैले इसे पार्क में वॉटर बॉडीज भी होंगी जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे.
Tags: Delhi developmet authority, Delhi news, National NewsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 17:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed