रिकॉर्ड बनाने जा रहा भारत का म्यूचुअल फंड बाजार बदल रहा निवेश का तरीका
Mutual Fund Market : देश के म्यूचुअल फंड बाजार की ग्रोथ इतनी तेजी से हो रही है कि आने वाले 10 साल में इसका एयूएम बढ़कर 300 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. सबसे ज्यादा निवेश इक्विटी सेक्टर में आएगा.