Agniveer Scheme: परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव बोले- समय के साथ बदलाव जरूरी रिजल्ट इंतजार करना होगा
Agniveer Scheme: परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव बोले- समय के साथ बदलाव जरूरी रिजल्ट इंतजार करना होगा
Agniveer Scheme: 19 वर्ष की आयु में परमवीर चक्र अपने नाम करने वाले योगेंद्र यादव ने अग्निवीर योजना के बारे में कहा कि समय के साथ बदलाव होने जरूरी हैं. इसके परिणाम का हम सबको इंतजार करना होगा.
रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी. देश को सुरक्षित रखने के लिए सैनिक अपनी जान जोखिम में डालते हैं. उनकी बहादुरी के लिए देश और सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाता है. ऐसा ही एक सम्मान है परमवीर चक्र. देश में अभी तक कुल 21 सैनिकों को परमवीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है. इन सभी सैनिकों की शौर्य गाथा अपने आप में अनोखी है. इन 21 परमवीर चक्र विजेता सैनिकों की वीरता की कहानियों को देश भर की 21 लेखिकाओं ने एक किताब में प्रकाशित किया है. इस किताब का संपादन झांसी की रहने वाली कुंती हरिराम द्वारा किया गया है.
‘परमवीर चक्र विजेताओं की गाथाएं’ नाम की इस किताब का विमोचन सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र पदक प्राप्त करने वाले कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान NEWS 18 LOCAL ने उनसे खास बातचीत की.
परमवीर चक्र विजेताओं से मिलेगी युवाओं को प्रेरणा
परमवीर चक्र विजेताओं के जीवन पर लिखी किताब के बारे में कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह एक अद्भुत किताब है जिसे देश की 21 लेखिकाओं ने लिखा है. इन सभी लेखिकाओं ने परमवीर चक्र विजेताओं की कहानियों को एक सुंदर रूप दिया है. युवा जब इस किताब को पढ़ेंगे तो उन्हें प्रेरणा मिलेगी. युवाओं के जज्बे पर कैप्टन यादव ने कहा कि आज के युवाओं में देश के प्रति जज्बे की कोई कमी नहीं है. देशभक्ति की भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी है. बस जरूरत है कुछ समय समय पर युवाओं को सही दिशा देने की. ऐसी पुस्तकें युवाओं को एक सकारात्मक दिशा में बढ़ने की प्रेरणा देगी.
अग्निवीर योजना पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी
19 वर्ष की आयु में परमवीर चक्र अपने नाम करने वाले योगेंद्र यादव से जब हमने अग्निवीर योजना के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव होने जरूरी हैं. हालांकि यह योजना कितनी अच्छी होगी इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. इसके परिणाम का हम सबको इंतजार करना होगा. झांसी आने के अपने अनुभव के बारे में कहा कि झांसी वीरों की धरती है और यहां पर आना अपने आप में एक अनोखा पल होता है. लक्ष्मी बाई की शौर्य गाथा है हम सभी को लगातार प्रेरित करती रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 11:14 IST