VIDEO: हैदराबाद में तेलंगाना विधानसभा के पास प्रदर्शन कर रहे ग्राम राजस्व सहायकों पर बरसी लाठियां

वेतन संशोधन आयोग (पीआरसी) की पदोन्‍नति और कार्यान्‍वयन की मांग को लेकर तेलंगाना (Telangana) विधानसभा के पास प्रदर्शन कर रहे ग्राम राजस्‍व सहायकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उच्च वेतनमान और नौकरी की सुरक्षा की मांग को लेकर ग्राम राजस्‍व सहायक पिछले 50 दिनों से हड़ताल पर हैं.

VIDEO: हैदराबाद में तेलंगाना विधानसभा के पास प्रदर्शन कर रहे ग्राम राजस्व सहायकों पर बरसी लाठियां
हाइलाइट्सहैदराबाद में बड़ी हलचल, कई स्‍थानों पर चक्‍काजाम ग्राम राजस्‍व सहायकों ने किया प्रदर्शान, फिर निकाली रैलीस्थिति को नियंत्रण में रखने पुलिस ने किया लाठीचार्ज हैदराबाद. वेतन संशोधन आयोग (पीआरसी) की पदोन्‍नति और कार्यान्‍वयन की मांग को लेकर तेलंगाना (Telangana) विधानसभा के पास प्रदर्शन कर रहे ग्राम राजस्‍व सहायकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज (police lathicharg) किया. दरअसल ग्राम राजस्व सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में विधानसभा परिसर के घेराव की कोशिश की थी, जिससे हालात तनावपूर्ण बन गए थे. इस प्रदर्शन में महिलाओं सहित सैंकड़ों की संख्‍या में प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग दिशाओं से विधानसभा की ओर मार्च करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. तेलंगाना विधानसभा परिसर के आसपास कुछ स्थानों पर, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की थी. यहां स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार उनके वेतनमान में संशोधन के अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में चल रहे सत्र के दौरान फैसला लेना चाहिए. उच्च वेतनमान और नौकरी की सुरक्षा की मांग को लेकर ग्राम राजस्‍व सहायक पिछले 50 दिनों से हड़ताल पर हैं. #WATCH | Hyderabad: Police lathi-charge Village Revenue Assistants (VRAs) who gathered near Telangana Assembly today, demanding promotions and implementation of Pay Revision Commission (PRC). pic.twitter.com/TKr8hLNgUG — ANI (@ANI) September 13, 2022 उद्योग और नगर प्रशासन मंत्री ने दिया आश्‍वासन  पिछले एक सप्ताह के दौरान दो ग्राम राजस्‍व सहायकों ने आत्महत्या कर ली थी. प्रदर्शनकारियों ने इंदिरा पार्क से मार्च शुरू किया था. पुलिस ने उन्हें टैंक बंड, रवींद्र भारती, तेलुगु तल्ली फ्लाईओवर और आसपास के इलाकों में रोक दिया था. इधर प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने रैलियों, बैठकों और अन्‍य समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. बाद में, एक प्रतिनिधिमंडल को उद्योग और नगर प्रशासन मंत्री के.टी. रामा राव से मुलाकात की. मंत्री राव ने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Hyderabad, Police lathicharg, TelanganaFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 17:53 IST