Bapu death anniversary 2026:राष्ट्रपति और पीएम ने किया बापू को नमन! राजघाट से सामने आई खास तस्वीरें
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे और बापू को याद किया. महात्मा गांधी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है. उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देशवासियों को एकजुट किया और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया. उनके नेतृत्व में चले आंदोलनों ने आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी.