अल्‍मोड़ा की इंद्रा ने ऐंपण की दुनिया में कमाया नाम 150 से ज्यादा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा

Aipan Art of Uttarakhand: अल्मोड़ा की रहने वाली इंद्रा अधिकारी ने राज्‍य की लोक चित्रकला ऐंपण के प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस वक्‍त वह अन्‍य महिलाओं के साथ मिलकर चौकी, यंत्र, दुपट्टा, चाबी के छल्ले, नेम प्लेट आदि पर ऐंपण डिजाइन बना रही हैं.

अल्‍मोड़ा की इंद्रा ने ऐंपण की दुनिया में कमाया नाम 150 से ज्यादा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा
(रिपोर्ट- रोहित भट्ट) अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली इंद्रा अधिकारी अपने राज्य की लोक चित्रकला ऐंपण (Aipan Art of Uttarakhand) का प्रचार-प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 8 साल नौकरी करने के बाद कोरोना काल में वह अल्मोड़ा लौटीं. घर आते ही उन्होंने ऐंपण पर काम करना शुरू किया और देखते ही देखते महिलाओं का कारवां उनके साथ जुड़ता चला गया. वह इस क्षेत्र में डेढ़ साल से काम कर रही हैं. इंद्रा अधिकारी अल्मोड़ा जिले के मजखाली की रहने वाली हैं. दिल्ली में नौकरी करने के बाद जब वह अल्मोड़ा लौटीं, तो उन्होंने विलुप्त हो रही उत्तराखंड की लोककला ऐंपण को बढ़ाने के लिए काम करना शुरू किया. शुरुआती दौर में इंद्रा को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वक्त बदलता गया और उन्‍होंने सभी चुनौतियों से निपटते हुए अपने हुनर पर भरोसा किया और आज वह 150 से ज्यादा स्थानीय महिलाओं को ऐंपण के बल पर स्वरोजगार से जोड़ चुकी हैं. यहां बन रही है ऐंपण डिजाइन इंद्रा अधिकारी व अन्य महिलाएं चौकी, यंत्र, दुपट्टा, पिछौड़ा, तोरण, कुशन कवर, पर्दे, चाबी के छल्ले, नेम प्लेट, वॉल पेंटिंग व राखी पर ऐंपण डिजाइन बना रही हैं. जबकि उनके बनाए कई उत्पाद अल्मोड़ा व आसपास के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि कुमाऊं में ऐंपण चित्रकला का विशेष महत्व है. कुमाऊं का हर त्योहार और धार्मिक अनुष्ठान ऐंपण के बगैर अधूरा माना जाता है. महिलाएं घरों के आंगन में व मंदिरों में ऐंपण बनाती हैं. इसे बनाने में मुख्य तौर पर लाल और सफेद रंग प्रयोग किए जाते हैं. अगर कोई महिला इंद्रा अधिकारी से ऐंपण सीखना चाहती है, तो उनसे 917417677066 इस नंबर पर संपर्क कर सकती है. ऐंपण उत्पादों की खरीद के संबंध में भी उनसे संपर्क किया जा सकता है. उनका पता है- इंद्रा अधिकारी, पुराने सीएमओ आवास के पास, दुगालखोला, अल्मोड़ा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Uttarakhand Latest NewsFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 15:43 IST