अगर आज हों लोकसभा चुनाव तो NDA को कितनी मिलेगी सीट राहुल गांधी का क्या होगा जानें सर्वे रिजल्ट
Mood of the Nation: अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 350 से ज्यादा सीटें जीत सकता है. इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में मोदी सरकार पर जनता का भरोसा कायम दिखा है. वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व वाला INDIA गठबंधन कमजोर नजर आ रहा है और कांग्रेस की सीटें घटती दिख रही हैं.