स्टेशन पर मिला बच्चा अब प्लेन से जाएगा अमेरिका!कहानी पढ़ नहीं रोक पाएंगे आंसू
स्टेशन पर मिला बच्चा अब प्लेन से जाएगा अमेरिका!कहानी पढ़ नहीं रोक पाएंगे आंसू
Kharagpur News: अमेरिका के न्यू जर्सी के कपल ने खड़गपुर स्टेशन पर मिले दिव्यांग बच्चे को गोद लिया. बता दें कि प्रशासन ने बच्चे का इलाज करवाया. कपल ने उसे बेहतर भविष्य देने का वादा किया.
खड़गपुर: अमेरिका के न्यू जर्सी से आए एक कपल ने खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर मिले एक दिव्यांग बच्चे को गोद लिया है. यह बच्चा अभी चार साल का है. जब वह सिर्फ छह महीने का था, तब स्थानीय लोगों ने उसे स्टेशन पर पाया. बाद में जिला प्रशासन ने बच्चे को रेस्क्यू किया. उसे मेदिनिपुर के विद्यासागर बालिका भवन में रहने की जगह दी गई.
बता दें कि कोलकाता और मेदिनिपुर के चाइल्ड प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने बच्चे का शारीरिक और मानसिक इलाज (physical and mental treatment) करवाया. बच्चे को चलने में समस्या थी और वह बोल भी नहीं पाता था. धीरे-धीरे उसने बोलना और चलना सीखा, लेकिन अभी भी वह पूरी तरह से सामान्य नहीं है.
न्यू जर्सी के कपल ने गोद लिया
जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, इस विदेशी कपल की पहले से ही दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र छह और तीन साल है. पिता पेशे से कसाई और मार्बल डिज़ाइनर हैं, जबकि मां घर का कामकाज संभालती हैं. एक साल पहले उन्होंने बेटे को गोद लेने के लिए आवेदन किया था. जिला प्रशासन ने उन्हें इस बच्चे के बारे में बताया.
नियमों के मुताबिक, यदि किसी कपल के पहले से दो बच्चे हों, तो वे विशेष रूप से दिव्यांग बच्चे को गोद ले सकते हैं. उसी नियम के तहत पश्चिम मेदिनिपुर जिला प्रशासन ने इस बच्चे को न्यू जर्सी के कपल को सौंपा. सोमवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (विकास) केंपा हन्नैया और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (पंचायत) मौमिता साहा ने चाइल्ड प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट में बच्चे की जिम्मेदारी कपल को सौंपी.
“हम बहुत खुश हैं”
बच्चे को गोद लेने के बाद कपल ने कहा, “हमारी दो बेटियां हैं. हमने बेटे को गोद लेने के लिए आवेदन किया था. आज (सोमवार) हमारे परिवार में एक नया सदस्य जुड़ गया है. हम बहुत खुश हैं.”
उन्होंने यह भी बताया कि बच्चा अमेरिका में फिजिकल एग्जामिनेशन से गुजरेगा. प्रशासन ने बच्चे का पासपोर्ट तैयार कर दिया है. कपल ने कहा कि वे बच्चे की पूरी देखभाल करेंगे ताकि वह हैल्दी और सामान्य रूप से बड़ा हो सके. उन्होंने बच्चे के नाम पर भी विचार करना शुरू कर दिया है.
“मैं कार और प्लेन से अमेरिका जाऊंगा” – बच्चा
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जब से बच्चे का अमेरिका जाना तय हुआ, तब से वीडियो कॉल के जरिए कपल से बातचीत कराई जाती थी. अपने नए माता-पिता से मिलने के बाद बच्चे ने आधे मन से कहा, “मैं कार और फिर प्लेन से अमेरिका जाऊंगा.”
50 साल से बीमार है ये शख्स, इस बीमारी का दावत देकर मनाया जश्न, लोगों को खूब खिलाई मिठाई
पश्चिम मेदिनिपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, “एक महीने पहले इटली के एक कपल ने यहां से एक बच्चे को गोद लिया था. इस बार अमेरिकी कपल ने बच्चे को गोद लिया है. अब तक जिले में कुल 57 बच्चों को गोद दिया गया है. सरकारी होम में अब भी तीन बच्चे हैं.”
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 10:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed