क्या राजेंद्र मल्होत्रा की 11 साल की बेटी के आंसूओं का हिसाब कर पाएगी CID

Chamba Hotel Manager Murder Case: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के बनीखेत में होटल मैनेजर राजेंद्र कुमार हत्याकांड में निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने की मांग को लेकर डलहौजी में कैंडल मार्च निकाला गया.

क्या राजेंद्र मल्होत्रा की 11 साल की बेटी के आंसूओं का हिसाब कर पाएगी CID
डलहौजी. क्या हिमाचल प्रदेश की सीआईडी टीम राजेंद्र मल्होत्रा की 11 साल की बेटी के आंसूओं का हिसाब कर पाएगी. इस सवाल का जवाब तो भविष्य ही दे पाएगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी के बनीखेत में होटल नेचर वेली के जनरल मैनेजर राजेंद्र कुमार हत्याकांड में लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है. हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार शाम को डलहौजी में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में होटल एसोसिएशन, शिव शक्ति यूथ क्लब और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान गांधी चौक से सुभाष चौक तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कैंडल मार्च की शुरुआत डलहौजी के गांधी चौक से हुई और यह माल रोड होते हुए सुभाष चौक तक पहुंचा और यहां पर प्रदर्शनकारियों ने शांति और एकजुटता के साथ मोमबत्तियां जलाकर मृतक राजेंद्र कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. डलहौजी में कैंडल मार्च निकाला गया. जानकारी के अनुसार, सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ यह मार्च संपन्न हुआ. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से जल्द न्याय सुनिश्चित करने की मांग की. डलहौजी और आसपास के इलाकों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. होटल एसोसिएशन और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाए. राजेंद्र की बेटी ने रोते रोते मांगा न्याय कैंडल मार्च में शामिल राजेंद्र कुमार के बेटे मोक्ष और बेटी समन ने रोते हुए न्याय की गुहार लगाई. 11 साल की बेटी ने रोते-रोते कहा कि जिन लोगों ने मेरे पापा का मर्डर किया, उन्हें फांसी होने चाहिए. तीन पुलिस वालों ने ड्रामा किया है. बेटी ने कहा कि गिरने से एक शख्स की जान चली गई, जबकि पुलिस वाले का केवल हाथ टूटा है. पुलिस ने आरोपियों को छोड़ा है.  बेटे मोक्ष ने कहा कि सीआईडी मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए. साथ ही बेटे ने कहा कि पुलिस कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए. बेटे मोक्ष ने चेतावनी दी कि यदि सीआईडी ने भी अच्छे से जांच नही की तो वह पहले किए गए प्रदर्शन से भी बड़ा आंदोलन करेंगे और मांग की कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी को ना बख्सा जाए. क्या है मामला न्यू ईयर की पूर्व संध्या का यह मामला है. 31 दिसंबर की रात को बनीखेत के नेचर वैली होटल के मैनेजर राजेंद्र कुमार और होटल स्टाफ की चंबा पुलिस के जवानों के साथ झड़प हो गई थी. इस झड़प में दो होटल कर्मी और पुलिस वाला हाथापाई के दौरान ऊंचाई से गिरे और राजेंद्र मल्होत्रा की मौत हो गई. घायल होटल कर्मी सचिन का इलाज चल रहा है. वहीं, दो आरोपी पुलिस वालों की गिरफ्तारी हुई है, जिन्हें रिमांड पर भेजा गया है. उधर, इस मामले में दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं. चंबा पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी को सौंपी है. Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Shimla News, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 09:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed