महिला ने किया ऐसा काम कयामत बनकर टूट पड़े गांववाले मंदिर में लगी अदालत

Crime Against Woman: महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए केंद्र के साथ ही राज्‍य के स्‍तर पर भी कई कदम उठाए गए हैं. इसके बावजूद कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगते हैं.

महिला ने किया ऐसा काम कयामत बनकर टूट पड़े गांववाले मंदिर में लगी अदालत
मंगलदाई (असम). महिलाओं को सशक्‍त बनाने के अभियान के बीच पूर्वोत्‍तर राज्‍य असम से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं. असम के दरांग जिले में नैतिकता का पाठ पढ़ाने (मोरल पुलिसिंग) से जुड़े एक मामले में एक महिला को सलवार-कमीज पहनने पर सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया गया और उनपर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. DC कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना हाल ही में सिपाझार राजस्व क्षेत्र के गोंगाजानी कुवोरी गांव में हुई. असम के इस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला मेघाली दास ने बुधवार को पुलिस और नागरिक प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई और अधिकारियों के मामले की जांच के लिए गुरुवार को गांव का दौरा करने की संभावना है. पीड़ित महिला ने बताया कि सलवार-कमीज पहनने के कारण उन्‍हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है और 5,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया है. उन्‍होंने कहा, ‘मैं एक छोटी सी दुकान चलाती हूं और चूंकि मुझे बाजार से सामान लाना होता है, इसलिए मैं मेखेल-साडोर (पारंपरिक असमिया पोशाक) या साड़ी की बजाय सलवार पहनना पसंद करती हूं.’ रात में रेलवे प्‍लेटफॉर्म पर थे 4 युवा, चेहरे पर थी थकान, GRP ने पूछा- कौन हो तुमलोग? पता चला तो छूटे पसीने मंदिर परिसर में कंगारू कोर्ट मेघाली दास ने बताया कि गांव वालों ने उनके सलवार-कमीज पहनने पर आपत्ति जताई और रविवार को स्थानीय मंदिर परिसर में स्वयंभू अदालत (कंगारू कोर्ट) लगाकर यह फैसला सुनाया गया. उन्होंने कहा, ‘हमें गांव में दूसरे लोगों के घर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मेरे तीन बच्चों को दुकानों पर जाने से मना किया गया है, दूसरे गांव वालों से मिलने की तो बात ही छोड़िए. गांव वालों ने भी अपने बच्चों से स्कूल में मेरे बच्चों से बात नहीं करने को कहा है.’ अपने फैसले पर अडिग है महिला गांव वालों के इस फैसले के बावजूद पीड़ित महिला मेघाली दास ने सलवार-कमीज पहनने का फैसला किया है, क्योंकि यह उसके काम के लिए सुविधाजनक है. इस बीच, ग्रामीणों ने स्वीकार किया कि मेघाली दास के खिलाफ सलवार-कमीज और जींस पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया था, लेकिन आरोप लगाया कि महिला कई अवैध गतिविधियों में भी शामिल थी. इनमें उसकी दुकान पर नकली सोना और अवैध रूप से बोतलबंद शराब बेचना भी शामिल है. Tags: Assam news, Crime News, National NewsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 22:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed