AIMIM का महागठबंधन को ऑफर और RJD का ठुकरा देना आखिर क्या है असल माजरा
AIMIM का महागठबंधन को ऑफर और RJD का ठुकरा देना आखिर क्या है असल माजरा
Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत तब सरगर्मी आ गई जब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया, लेकिन RJD ने इसे ठुकराकर सियासी पारा चढ़ा दिया. राजद (RJD) की शर्त है कि AIMIM बिहार विधानसभा चुनाव न लड़े और महागठबंधन को समर्थन दे. इस सियासी दांवपेच ने कई सवाल खड़े किए हैं. क्या AIMIM की मंशा सिर्फ सेक्युलर वोटों को एकजुट करना है, या यह बिहार में अपनी ताकत बढ़ाने की रणनीति है? RJD का इनकार क्या उसके वोट बैंक बचाए रखने का प्रयास है, या AIMIM की बढ़ती ताकत से डर? बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है और यह घटनाक्रम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को नया रंग दे सकता है. आइए इस सियासी खेल के हर पहलू को समझते हैं.