शिवपाल यादव की सभा में रोते हुए बोलीं SP प्रत्याशी अब मेरे पति को

यूपी की सीसामऊ सीट से एसपी प्रत्याशी नसीम सोलंकी अपने पति इरफान सोलंकी को याद कर फफक-फफक कर रोने लगीं. इस दौरान मंच पर अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद थे. नसीम का रोते हुए यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शिवपाल यादव की सभा में रोते हुए बोलीं SP प्रत्याशी अब मेरे पति को
कानपुर. सीसामऊ विधानसभा सीट की एसपी प्रत्याशी नसीम सोलंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नसीम सोलंकी काफी भावुक नजर आ रही हैं. सीसामऊ सीट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की एक सभा थी, जिसमें सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी अचानक रोने लगीं. नसीम ने भरी सभा में खुद के लिए जनता से वोट की अपील करते-करते फफक-फफक कर रोने लगीं. उन्होंने रोते हुए कहा, अब छुड़वा दो विधायक जी को हम थक गए…’ नसीम के रोते हुए यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. सीसामऊ भी 9 सीटों में से एक सीट है, जहां चुनाव हो रहे हैं. नसीम सोलंकी के प्रचार में एसपी के एक से बढ़कर एक नेता पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शिवपाल यादव भी पहुंचे थे. शिवपाल के सामने ही नसीम वोट मांगने के दौरान भावुक हो गईं. इस सीट पर बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा है. पति कि विरह में रोने लगीं पत्नी सीसामऊ सीट इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. एसपी ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनयाा है. नसीम सोलंकी बीते कुछ दिनों से मीडिया में काफी चर्चा में रह रही हैं. बीते 23 अक्टूबर को भी नसीम सोलंकी नामांकन दाखिल करने के बाद फूट-फूटकर रोने लगीं थीं. उस समय भी वह काफी भावुक हो गई थीं. नसीम सोलंकी ने कहा…छुड़वा दो पति को, थक गई हूं उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंच पर आंसू निकल गए… विधायक जी को जेल से छुड़वा दो, वोट और दुआ दोनों की अपील कर रही हूं.. pic.twitter.com/UVHUFQ2wDM — Aηιтα Yα∂αν (@AnitaYadavG) November 10, 2024

शिवपाल ने हौसला बढ़ाया
सोमवार को भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की सभा में नसीम सोलंकी वोट मांगते-मांगते रोने लगीं. इसके बाद शिवपाल यादव ने माइक थाम लिया और शिवपाल यादव ने न केवल नसीम में जोश भरा बल्कि कार्यकर्ताओं को भी कहा कि 20 नवंबर को मुस्तैदी से रहना और नसीम सोलंकी के पक्ष में वोट करवाना.

क्यों लड़ रही हैं नसीम सोलंकी चुनाव?
नसीम सोलंकी कुछ दिन पहले भी चर्चा में आ गई थीं, जब वह शिव मंदिर चली गईं और वहां जाकर शिवलिंग की पूजा की. हिंदू पक्ष ने जहां नसीम सोलंकी की मंदिर में जाने का ऐतराज किया तो वहीं, मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं ने भी नसीम सोलंकी को फतवा जारी करने लगे. सोलंकी के मंदिर में जाने पर हिंदू समुदाय के लोगों ने हरिद्वार से एक हजार लीटर गंगाजल मंगाकर पूरे मंदिर और शिवलिंग को धोया था.

मंदिर में जाने पर जारी हो चुका है फतवा
हालांकि, इस विवाद पर नसीम सोलंकी ने तब कहा था कि मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं. मुझे हर धर्म के लोग चुनकर विधानसभा भेजते हैं. यह विवाद नहीं होना चाहिए. मैं उस रास्ते से गुजर रही थीं तो मेरे कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज दिवाली है. यहां दीप जला दें. क्योंकि मेरे परिवार में तो दो बीते दो साल से दिवाली नहीं मन रही है. क्योंकि मेरे पति जेल में हैं. हमने अपने कार्यकर्ताओं की इच्छा का सम्मान करते हुए जल और दीप जलाया.’

महाराष्ट्र चुनाव: वोट जिहाद, लव जिहाद पर फडणवीस की योगी जैसी दहाड़, अब अमित शाह ने बनाया सस्पेंस

इऱफान सोलंकी की क्यों गई थी सदस्यता?
आपको बता दें कि इरफान सोलंकी और उनके भाई पर आरोप है कि उन्होंने कानपुर में एक महिला का घर जलाने की साजिश रची थी. इस मामले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने दोनों को 7 साल की सजा सुनाई थी. इसके खिलाफ सोलंकी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत और सजा पर रोक लगाने की अपील की थी. वहीं, यूपी सरकार ने कोर्ट से आग्रह किया था कि इरफान सोलंकी और उनके भाई की सजा 7 साल से बढ़ाकर उम्रकैद कर दिया जाए.

अभी दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इस मामले में बहस पूरी हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिनों के अंदर इलाहाबाद हाईकोर्ट को इस मामले को प्राथमिकता पर सुनने को कहा था. अब इस पर फैसला आना है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर इरफान के पक्ष में फैसला आता है तो क्या उनकी विधायकी बहाल होगी?

Tags: Assembly by election, Kanpur city news, Samajwadi party, Shivpal Yadav