नेतन्याहू के बाद जर्मनी के चांसलर हुए मोदी फैन हिंदी में कहा- दिल से धन्यवाद!
नेतन्याहू के बाद जर्मनी के चांसलर हुए मोदी फैन हिंदी में कहा- दिल से धन्यवाद!
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज भारत दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार पीएम हाउस में प्रधानमंत्री पीएम मोदी से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच 7वां अंतर सरकारी परामर्श (आईजीसी) को संबोधित किया. वहीं, बैठक के बाद शोल्ज ने एक्स पर हिंदी में पोस्ट लिख कर पीएम मोदी के धन्यवाद किया.
नई दिल्ली. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज गुरुवार को भारत के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. आज शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी की सरकारी आवास पर रक्षा, व्यापार एवं स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. बैठक के बाद उन्होंने हिंदी में एक्स पर पोस्ट कर भारत को उनके स्वागत लिए धन्यवाद दिया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी नेता ने हिंदी में धन्यवाद पोस्ट किया है. इससे पहले इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी ऐसा किया है. उन्होंने 2020 में भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थीं.
शोल्ज ने शुक्रवार को पीएम मोदी की सरकारी आवास पर मुलाकात के बाद एक्स पर हिंदी में पोस्ट किया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, ‘इस दुनिया में, हमें मित्रों और सहयोगियों की आवश्यकता है- जैसे भारत और जर्मनी हैं. प्रिय @narendramodi जी, नई दिल्ली में स्नेहपूर्वक स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद!’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों में नई गति बनाए रखने पर सहमत हुए.
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को आजादी, 9 महीने के बाद खुली हवा में लेंगी सांस, किस केस में हुई थी जेल?
आईजीसी बैठक में हुए शामिल
पीएम आवास पर बैठक के बाद दोनों नेताओं ने जर्मन बिजनेस के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन और फिर भारत और जर्मनी के बीच 7वें अंतर-सरकारी परामर्श (IGC) को संबोधित किया. पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा किकार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों में जबरदस्त प्रगति हुई है.
विकास की गाथा का सही समय
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘जर्मनी ने भारतीय कुशल श्रमिकों को दिए जाने वाले वीजा की संख्या 20,000 से बढ़ाकर 90,000 कर दी है, जो दोनों पुराने भागीदारों के बीच गहरे विश्वास को उजागर करता है. यह भारत की विकास गाथा में शामिल होने का सही समय है… भारत एक वैश्विक व्यापार और विनिर्माण केंद्र बन रहा है.’ उन्होंने कहा आगे कहा, ‘आज भारत लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांग और डेटा के मजबूत स्तंभों पर खड़ा है.’
Tags: PM ModiFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed