अब दुन‍िया भर की सेनाएं करेंगी इंड‍ियन एयरक्राफ्ट का इस्‍तेमाल जानें कैसे

Aircraft C295: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ अपनी पत्नी बेगोना गोमेज़ के साथ भारत आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी उन्हें साथ में गुजरात ले जाएंगे. इस यात्रा का मुख्य आकर्षण वडोदरा में C295 एयरक्राफ्ट के लिए फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन होगा. आइए इस खबर में इस एयरक्राफ्ट की खासियत जानते हैं.

अब दुन‍िया भर की सेनाएं करेंगी इंड‍ियन एयरक्राफ्ट का इस्‍तेमाल जानें कैसे
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ अपनी पत्नी बेगोना गोमेज़ के साथ 27 से 29 अक्टूबर, 2024 तक आधिकारिक तौर पर भारत की यात्रा पर आएंगे. यह राष्ट्रपति सांचेज़ की पहली भारत यात्रा है और 18 वर्षों में किसी स्पेनिश राष्ट्रपति की पहली यात्रा है. यह यात्रा विभिन्न बहुपक्षीय समारोहों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सांचेज़ के बीच कई बैठकों के बाद हो रही है. अपने प्रवास के दौरान, राष्ट्रपति सांचेज़ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. इस यात्रा का मुख्य आकर्षण वडोदरा में C295 एयरक्राफ्ट के लिए फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन होगा, जो एयरबस स्पेन के सहयोग से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा स्थापित विमानन क्षेत्र में एक प्रमुख “मेक इन इंडिया” पहल है. इस खबर में हम जानेंगे C295 एयरक्राफ्ट के बारे में डिटेल्स से. पढ़ें- क्या दोस्ती के लायक नहीं ट्रूडो, कड़वाहट का कौन जिम्मेदार? भारत-कनाडा पर सबसे बड़ा सर्वे, जानिए क्या बोली जनता C295 एयरक्राफ्ट की ये है खासियत C295 एयरक्राफ्ट की क्षमता 10 टन है और इसकी गति अधिकतम 480 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. सी-295 MW 71 सैनिकों, 50 पैराट्रूपर्स, पांच मानक पैलेट और 24 स्वास्थ्य सेवा इकाइयों को ले जा सकता है. सी-295 का उपयोग फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टरों में हवा में ईंधन भरने के लिए किया जा सकता है. सी-295 परिवहन विमान में शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग (STOL) की विशेष क्षमता है और यह घास, नरम या कच्ची सतहों से भी उड़ान भर सकता है. यह 2,200 फीट लंबी हवाई पट्टी से भी उड़ान भर सकता है. इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (MoU) और समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है. भारत और स्पेन के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की स्पेन यात्रा के बाद पुनर्जीवित हुए हैं. राष्ट्रपति सांचेज़ की आगामी यात्रा व्यापार और निवेश, आईटी, नवाचार, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि-तकनीक, जैव-तकनीक, संस्कृति और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी की समीक्षा और गहनता के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करती है. Tags: PM Modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed