भैया जी तो अखिलेश की वन लाइनर पर डिंपल कभी मुस्कुराईं तो कभी बजाया बेंच

संसद में संबोधन के दौरान सरकार के बजट को लेकर जब अखिलेश यादव ने पार्लेजी-बिस्कुट का उदाहरण दिया, तब डिंपल यादव उनको देखकर मुस्कुराने लगीं. वहीं, जब अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के खाद की बोरी को छोटा कर दिया और जब किसान खाद लने (डीएपी) लेने जाते हैं तो उनको जबरदस्ती नैनो यूरिया लेने पर मजबूर किया जा रहा है, इससे भी किसानों को लाभ हो रहा है? अखिलेश के ऐसा कहते हीं डिंपल यादव उनको देख मुस्कुराने लगती हैं.

भैया जी तो अखिलेश की वन लाइनर पर डिंपल कभी मुस्कुराईं तो कभी बजाया बेंच
नई दिल्ली. लोकसभा में बजट सेशन के प्रश्नकाल हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप से हटकर रहा. उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव जब सरकार पर कटाक्ष कर रहे थे तब उनके पीछे बैठी उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया खूब वायरल हो रहा है. वह अखिलेश यादव के लोकसभा में संबोधन के दौरान फनके वन लाइनर पर कभी मुस्कुराते हुए तो कभी हंगमा कर रहे सत्ता पक्ष के सासंदों को चुप कराती नजर आईं. संसद में संबोधन के दौरान सरकार के बजट को लेकर जब अखिलेश यादव ने पार्लेजी-बिस्कुट का उदाहरण दिया, तब डिंपल यादव उनको देखकर मुस्कुराने लगीं. वहीं, जब अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के खाद की बोरी को छोटा कर दिया और जब किसान खाद लने (डीएपी) लेने जाते हैं तो उनको जबरदस्ती नैनो यूरिया लेने पर मजबूर किया जा रहा है, इससे भी किसानों को लाभ हो रहा है? अखिलेश के ऐसा कहते हीं डिंपल यादव उनको देख मुस्कुराने लगती हैं. ‘देखन में छोटा लगे घाव करे…’ यूएस ने बनाया ‘साइलेंट बम’, चीन की बढ़ी टेंशन, पल भर में पूरा जहाज कर देता तबाह सदन में अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने यूपी में इन्वेस्टमेंट MEET को लेकर सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पूछा कि उस इन्वेस्ट मीट से उत्तर प्रदेश को क्या मिला? अखिलेश यादव ने गन्ने उत्पादन से लेकर दुग्ध उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार की उदासीनता पर सवाल साधा. अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बिजली के सप्लाई से लेकर बिजली की महंगाई को लेकर सवाल किया. उन्होंने जैसे ही कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तब एक बीजेपी के ही बुजुर्ग विधायक इस बाद को लेकर धरने पर बैठे थे कि पीएम के क्षेत्र में बिजली ज्यादा मिलनी चाहिए, मैंने उनकी बात सुनी और उसपर अमल भी किया. सदन में कई बार ऐसा दौर आया जब अखिलेश यादव अपने वन-लाइनर से सरकार पर हमला किए जा रहे थे और डिंपल यादव उनकी कटाक्षों पर मुस्कुरा रहीं थीं. उन्होंने लोकसभा के पीठासीन सभापति संध्या राय को संबोधित करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश ने देश को प्रधानमंत्री (पीएम मोदी वाराणासी लोकसभा क्षेत्र) दे दिया, लेकिन उसे (यूपी) बदले में कुछ नहीं मिला. न किसानों को कुध मिला, न गन्ना उत्पादकों को और न ही दुग्ध उत्पादकों को. उम्मीद करता हूं कि इस बार कुछ मिले. अखिलेश ने कहा, ‘सरकार का यह 11वां भाषण है, 11 शुभ होता है, तो उम्मीद करता हूं आप यूपी को भी कुछ देंगे.’  इस बातपर डिंपल यादव अन्य सांसदो संग खिलखिला कर हंस पड़ीं. Tags: Akhilesh yadav, Dimple Yadav, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed