PM को पता था…खरगे ने कराई ऐसी फजीहत! कांग्रेस को नहीं सूझ रहा जवाब गुलाम अहमद मीर यूं काट गए कन्न
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान पर सफाई दी. पीएम ने कहा था कि पीएम को पहले से इस हमले के बारे में पता था. मीर ने कहा कि सबसे पहले तो यह बात है कि पहलगाम आतंकी हमले को 12 से 13 दिन गुजर गए हैं. अबतक भारत सरकार की तरफ से इस हमले के संबंध में कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. मॉक-ड्रिल पर बोले जब कुछ भी नहीं करना हो तो देश के लोगों को अंगेज करो. हम चाहते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए जाएं. यह इसलिए कहा जा रहा है कि आवाम को कंफ्यूज किया जा सके. इससे बड़ा सवाल टेररिज्म का खात्मा है.
