जंगल से आ रही थी आवाजें 7 घंटे तलाशी अभियान के बाद जो मिला नहीं होगा यकीन

इसके बाद दमकल विभाग,  एनडीआरएफ और रीजनल आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) ने मिलकर एक ज्‍वाइंट टीम का गठन किया और आवाज तक पहुंचने का प्रयास किया. जंगल घने थे, आधी रात का वक्‍त था और बारिश भी हो रही थी।

जंगल से आ रही थी आवाजें 7 घंटे तलाशी अभियान के बाद जो मिला नहीं होगा यकीन
हाइलाइट्स महाराष्‍ट्र के ठाणे में यह घटना सामने आई. जंगलों से आवाजे आने के बाद हर कोई हैरान था. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मुंबई. माया नगरी से सटे ठाणे में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. दरअसल, मुंब्रा पहाड़ी पर खादी मशीन क्षेत्र के घने जंगलों से स्‍थानीय लोगों को कुछ आवाजें सुनाई देने लगी. पहली नगर में लोगों को लगा कि शायद कोई रास्‍ता भटक गया है और मदद के लिए पुकार रहा है. जंगल इतने घने थे कि आवाज सुनकर भी वो मदद के लिए पुकारने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाए. अंत में पुलिस और दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद दमकल विभाग,  एनडीआरएफ और रीजनल आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) ने मिलकर एक ज्‍वाइंट टीम का गठन किया और आवाज तक पहुंचने का प्रयास किया. जंगल घने थे, आधी रात का वक्‍त था और बारिश भी हो रही थी. फिर भी सात घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद तड़के तीन बजे रेस्‍क्‍यू टीम पांच किशोरों तक पहुंची, जो जंगल में फंस गए थे. इन पांच लड़कों की उम्र 12 साल के करीब है. इनमें से तीन सगे भाई भी हैं. जंगलों में जाने के दौरान पांचों रास्‍ता भटक गए और अंदर ही बुरी तरह फंस गए. उनकी जान के लाले पड़ गए. यह भी पढ़ें:- ये लव एट फर्स्‍ट साइट था… कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्‍टन अंशुमन सिंह की पत्‍नी का ये VIDEO आपको रुला देगा जंगल में कैसे पहुंच गए 5 लड़के? मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिरी ये युवक क्‍यों जंगलों की ओर निकले. दरअसल, ये पांचों दोस्‍त जंगलों में जाकर केकड़े पकड़ना चाहते थे. उस क्षेत्र में केकड़ी खाने का काफी चलन है. किशोर में केकड़े पकड़कर उन्‍हें बाद में पकाकर खाने की चाह घने जंगलों में ले गई. उन्‍हें नहीं पता था कि अंदज जाकर वो रास्‍ता भटक जाएंगे. कुछ लोगों ने उनकी मदद के लिए पुकारने की आवाज सुनी. हालांकि इसके बाद भी वो उनकी मदद नहीं कर पाए. RDMC अधिकारी ने क्‍या कहा? ठाणे नगर निगम के रीजनल आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया, “आजाद नगर इलाके में दरगाह गली के पांच लड़के शाम करीब पांच बजे केकड़े पकड़ने के लिए मुंब्रा पहाड़ी पर खादी मशीन इलाके में गए थे, लेकिन वे रास्ता भटक गए. वो मदद के लिए शोर मचाने लगे. उस समय वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना, लेकिन वे उन्हें नहीं ढूंढ पाए. बाद में उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.” Tags: Maharashtra News, Rescue operation, Thane newsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 17:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed