मुस्लिम राजनीति का केंद्र या सत्ता का दरवाजाकिशनगंज की ओर खिंचाव की क्या वजह

Bihar chunav 2025: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का किशनगंज दौरा बिहार की सियासत में नई हलचल ला रहा है. दरअसल, किशनगंज, बिहार का मुस्लिम बहुल जिला है जहां हमेशा से कांग्रेस, राजद, बीजेपी और एआईएमआईएम जैसे दलों के लिए सियासी अखाड़ा रहा है. 68% मुस्लिम आबादी वाला यह क्षेत्र न केवल वोट समीकरणों का केंद्र है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सियासी संदेश देने का मंच भी है.

मुस्लिम राजनीति का केंद्र या सत्ता का दरवाजाकिशनगंज की ओर खिंचाव की क्या वजह