फिर टूटी मर्यादा! सांसदों के व्यवहार से उकताए सभापति जगदीप धनखड़ ने छोड़ा आसन
Jagdeep Dhankhar Walks Out Over Indiscipline: राज्यसभा की बैठक में अनुशासनहीनता के कारण सभापति जगदीप धनखड़ उठकर चले गए. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच डुप्लिकेट मतदाता पहचान पत्र और राणा सांगा पर विवादित बयान पर मतभेद थे.
