Rojgar Mela in Gaya: 12वीं पास युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका कल लगेगा रोजगार मेला जानें शर्तें

Rojgar Mela in Gaya: गया के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा 26 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधि 100 युवाओं का चयन करेंगे. आइए जानें क्‍या हैं शर्तें?

Rojgar Mela in Gaya: 12वीं पास युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका कल लगेगा रोजगार मेला जानें शर्तें
रिपोर्ट कुंदन कुमार गया. अगर आप 12वीं पास हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल गया के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा 26 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में गया के साथ अन्य जिलों के 20 से लेकर 28 वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है. मेले का आयोजन मॉडल करियर सेंटर गया में किया जाएगा. वहीं, इस रोजगार मेले में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया जाएगा, जिसमें 100 अभ्यर्थियों का चयन होना है. जबकि चयनित अभ्यर्थियों को 10-15 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा पीएफ और ईएसआईसी की भी सुविधा दी जाएगी. गया के सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिंहा ने बताया कि प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा माडल करियर सेंटर गया में 26 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 100 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा और 4 बजे खत्म हो जाएगा. इस रोजगार मेले में उत्कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधियों शिरकत करते हुए युवाओं का इंटरव्यू लेंगे. इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का किया जाएगा. वहीं, चयनित युवाओं को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी विभिन्न ब्रांचों में नियुक्त करेगी. नौकरी की ये हैं शर्तें गया के सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिंहा ने बताया कि जो अभ्यर्थी इस मेले में रोजगार पाना चाहते हैं, वह जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर निर्धारित समय से पहले पहुंच जाएं. रोजगार की तलाश में आ रहे अभ्यर्थियों को अपडेटेड सीवी के साथ इंटर के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स और 4 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा. रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए. 12वीं शैक्षणिक योग्यता के अलावा स्मार्टफोन और बाइक होना जरूरी है. मेले में क्रेडिट ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विस ऑफिसर और रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर युवाओं का चयन किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Gaya newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 18:57 IST