ED के हाथ लगी पार्थ चटर्जी की नई तस्वीर ज्वैलरी शॉप में एक महिला के साथ खरीदारी करने की तस्वीर आई सामने
ED के हाथ लगी पार्थ चटर्जी की नई तस्वीर ज्वैलरी शॉप में एक महिला के साथ खरीदारी करने की तस्वीर आई सामने
पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की एक और तस्वीर सामने आई है. जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो गया है. सामने आई तस्वीर में दिख रहा है कि एक महिला ज्वैलरी शॉप में ज्वैलरी खरीद रही है. और उसके सामने वाली कुर्सी पर पार्थ चटर्जी बैठे हुए हैं. चटर्जी की यह तस्वीर शनिवार को सामने आई है. सूत्रों की माने तो यह बंगाल के मध्यमग्राम में एक ज्वैलरी शॉप की तस्वीर है. कई लोगों का मानना है कि आगे की कुर्सी पर बैठी महिला अर्पिता मुखर्जी है. या सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही इस तस्वीर में मौजूद महिला पार्थ की एक और फ्रेंड है.
हाइलाइट्सपार्थ चटर्जी की नई तस्वीर सामने आई है. सामने आई तस्वीर में पार्थ चटर्जी एक महिला के साथ ज्वैलरी शॉप पर दिख रहे हैं. तस्वीर को लेकर पूर्व मंत्री पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
कोलकाता. ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री रह चुके पार्थ चटर्जी का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. टीएमसी नेता की ईडी द्वारा जब्त जितनी संपत्ति अब तक सामने आई है. उतनी संपत्ती देख कर कोई भी आम आदमी हैरान हो जाए. इसके साथ ही पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को लेकर भी खूब चर्चा चल रही है. इन तमाम चर्चाओं के बीच पूर्व मंत्री की एक नई तस्वीर सामने आई है. जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो गया है.
पार्थ चटर्जी की सामने आई तस्वीर में दिख रहा है कि एक महिला ज्वैलरी शॉप में ज्वैलरी खरीद रही है. और उसके सामने वाली कुर्सी पर पार्थ चटर्जी बैठे हुए हैं. चटर्जी की यह तस्वीर शनिवार को सामने आई है. सूत्रों की माने तो यह बंगाल के मध्यमग्राम में एक ज्वैलरी शॉप की तस्वीर है.
तस्वीर में महिला का चेहरा नहीं आ रहा नजर
तस्वीर में पार्थ शॉप में एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उन्होंने लाल रंग का हाफ कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा है. वह चेहरे पर सर्जिकल मास्क भी लगाए हुए हैं. वह सामने बैठी महिला की ओर देख रहे हैं. तस्वीर में महिला का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. महिला काली साड़ी पहनी हुई है और बाल खुले हैं.
आखिर कौन है यह महिला
पीछे से ली गई तस्वीर से समझा जा सकता है कि तस्वीर में मौजूद महिला शॉप में ज्वैलरी लेने आई है. शॉप में मौजूद सेल्स गर्ल्स ज्वैलरी चुनने में उसकी मदद कर रही हैं. लेकिन सवाल है कि यह महिला आखिर कौन है. क्या वह अपने लिए खुद ज्वैलरी खरीद रही है या पार्थ चटर्जी उसके लिए ज्वैलरी खरीद रहे हैं. इन सभी सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिला है.
तस्वीर के सार्वजनिक होने के बाद इस तस्वीर को लेकर पूर्व मंत्री पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि आगे की कुर्सी पर बैठी महिला अर्पिता मुखर्जी है. या सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही इस तस्वीर में मौजूद महिला पार्थ की एक और फ्रेंड है. नेताओं ने भी इस तस्वीर को लेकर सवाल उठाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bengal, ED, Mamta Banarjee, TMCFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 15:00 IST