खगड़िया कोर्ट के ऑर्डर से अक्षरा सिंह पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवारजानिये केस

Akshara Singh News: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह खुद से जुड़े विवादों के कारण भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि अक्षरा सिंह के खिलाफ खगड़िया कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया है. अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. आगे पूरा मामला भी समझते हैं.

खगड़िया कोर्ट के ऑर्डर से अक्षरा सिंह पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवारजानिये केस
हाइलाइट्स भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह के खिलाफ खगड़िया की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया. खगड़िया कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया, शहीद के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में हुआ था बवाल.  खगड़िया. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह के खिलाफ खगड़िया कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. गैर-जमानती वारंट जारी होने के साथ ही अक्षरा सिंह की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है. उनके मुंबई वाले पते पर गैर जमानती वारंट भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, अक्षरा सिंह के वकील ने पूर्व में अग्रिम जमानत अर्जी खगड़िया कोर्ट में दाखिल की थी जिसे एडीजे पंचम की अदालत ने खारिज कर दिया था. बताया जा रहा है कि शहीद के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में हुए बवाल को लेकर मामले में यह वारंट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में अक्षरा सिंह शामिल नहीं हुईं तो लोग आक्रोशित हो गए थे और जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद खगड़िया सिविल कोर्ट में टेंट संचालक ने कंपलेन केस दर्ज करवाया था. क्या है पूरा मामला बताया जाता है कि 2018 में खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में शहीद के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें काफी चंदा इकट्ठा किया गया था. इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह को शामिल होना था, लेकिन वो नहीं आईं. अक्षरा सिंह के नहीं आने पर जमकर बवाल मचा था. इसी मामले में मानसी के रहने बाले गंगा टेंट संचालक शुभम कुमार ने सिविल कोर्ट में कम्प्लेन केस किया था कि उन्हें काफी नुकसान हुआ. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री हिम शिखा मिश्रा ने मामले को सही पाते हुए अक्षरा सिंह पर गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है. अक्षरा सिंह की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है ऐसे में अब अक्षरा सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. क्या कहते हैं वकील गंगा टेंट हाउस के संचालक शुभम कुमार के वकील अजिताभ सिन्हा का कहना है कि अक्षरा सिंह को कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखकर न्यायालय का सम्मान करना चाहिए. न्यायालय की नजर में भागते रहने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश पारित किया है. Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bihar News, Khagaria latest news, Khagaria newsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed