एयरपोर्ट पर जब पापा से मिलने दौड़ी मासूम तब इस CISF जवान ने जो किया उसे देख सबकी आंखें भर आईं
एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में एक बहुत भावुक पल देखा गया. एक छोटी बच्ची अपने पापा को देखकर खुशी से झूम उठी. वह बिना सोचे-समझे उनकी तरफ तेजी से दौड़ने लगी. वहां तैनात सीआईएसएफ के जवान ने इसे तुरंत भांप लिया. उन्होंने बहुत ही धैर्य और शांति के साथ कदम बढ़ाया. जवान ने बच्ची को सुरक्षित तरीके से रोका. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल भी न टूटे. साथ ही बच्ची को कोई नुकसान भी न हो. इस घटना ने साबित कर दिया कि ड्यूटी और ममता साथ चल सकते हैं. खाकी वर्दी के पीछे एक दयालु दिल भी धड़कता है. जवान ने न सिर्फ अपना फर्ज निभाया बल्कि इंसानियत भी दिखाई. इस छोटे से पल ने सबका दिल जीत लिया है. लोग इस जवान की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें वायरल वीडियो