सरसों की फसल को लाही से बचाने के लिए आजमाएं ये आसान और सस्ता उपाय
सरसों की फसल को लाही से बचाने के लिए आजमाएं ये आसान और सस्ता उपाय
सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए कीट सबसे बड़ी परेशानी होते हैं. जैसे ही सरसों में फूल आना शुरू होता है, किसानों की चिंता और बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि फूल लगते ही फसल में लाही कीट का प्रकोप शुरू हो जाता है. लाही कीट फूलों का रस चूस लेता है, जिससे पैदावार पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका इलाज बिना ज्यादा पैसा खर्च किए, घर में मौजूद सामान से भी किया जा सकता है. तो आइए पौधा संरक्षण विभाग के अधिकारी से जानते हैं कि सरसों को लाही के कीट से कैसे बचाएं..