ऑस्ट्रेलिया में फायरिंग वीरेंद्र चारण का नाम आया सामने लॉरेंस-गोदारा लिंक
Lawrence Godara Gang: गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के नाम से वायरल सोशल मीडिया पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है. पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया में बुकी रोनी के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है. कहा गया कि फोन का जवाब न देने पर यह कार्रवाई करवाई गई. सवाल है कि क्या यह लॉरेंस-गोदारा गैंग का इंटरनेशनल एक्शन है या सिर्फ डर फैलाने की चाल?