राजस्थान में बड़ा हादसा: एक ही गांव के 5 बच्चे डिग्गी में डूबे सभी की मौत हाहाकार मचा

श्रीगंगानगर में 5 बच्चों की डूबने से मौत: राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) के अनूपगढ़ उपखंड के रामसिंहपुर थाना इलाके के गांव उदासर 5UDN में खेत में बनी पानी की डिग्गी में रविवार को डूबने से 5 मासूम बच्चों की मौत (Childrens die due to drowning) हो गई. सभी बच्चे एक ही गांव के थे. इनमें दो सगे भाई थे. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया.

राजस्थान में बड़ा हादसा: एक ही गांव के 5 बच्चे डिग्गी में डूबे सभी की मौत हाहाकार मचा
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) जिले में रविवार को हुये दर्दनाक और बड़े हादसे में एक ही गांव के पांच बच्चों की डिग्गी में डूब जाने से मौत (Childrens die due to drowning) हो गई. इनमें दो लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. हादसे के शिकार हुये दोनों लड़के सगे भाई थे. हादसे के बाद गांव में हाहाकार मच गया. परिजनों की चीखों से पूरा गांव कांप उठा. पुलिस ने शवों को डिग्गी से निकलवारकर उनको रामसिंहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर और अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है. लेकिन किसी के मुंह से कोई बोल नहीं फूट पा रहे हैं. पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह हादसा श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ उपखंड के रामसिंहपुर थाना इलाके के गांव उदासर 5UDN में हुआ. वहां दोपहर खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से 5 मासूम बच्चों की मौत हो गई. पानी की डिग्गी में 5 बच्चों के डूबने की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची रामसिंहपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पांचों बच्चों के शवों को पानी की डिग्गी से बाहर निकलवाया और रामसिंहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आपके शहर से (श्रीगंगानगर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब श्रीगंगानगर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर टीना डाबी की IAS बहन रिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगी असिस्टेंट कलेक्टर का पद दिल्ली की महिला ने इंजीनियर को किया हनीट्रेप, 10 लाख वसूले, अब आधा करोड़ और मांगे तो उड़े होश अवसाद में आकर युवक निगल गया 50 से अधिक सिक्के, डॉक्टर्स ने 2 दिन तक मेहनत कर निकाले Rajsthan: घर खरीदना हुआ सस्ता, मात्र 4 प्रतिशत देनी होगी स्टांप ड्यूटी, जानें कितना होगा फायदा राजस्थान में बन रहा दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज, 6 जिलों को करेगा कनेक्ट, जानिए सबकुछ पत्नी और युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, देखने वालों की भी कांपी रूह, रातों-रात 6 गिरफ्तार टीचर मां के रिटायरमेंट पर बेटे ने दिया अनूठा तोहफा, स्कूल से हेलिकॉप्टर में लाया घर, उमड़ी भीड़ Lumpy skin havoc: सबसे बड़ी पथमेड़ा गौशाला में 500 से अधिक गायों की मौत, प्रशासन में हड़कंप मचा Good News: राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने वालों को मिली ये बड़ी राहत रक्षाबंधन से पहले राखी कारोबारी की हत्या से दहला राजस्थान, 2 गोलियां मारी गई थी, व्यापारी भड़के जन आधार कार्ड में अब एक से ज्यादा बार करवा सकेंगे संशोधन, कोई फीस नहीं लगेगी, यह रहेगी प्रक्रिया राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब श्रीगंगानगर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Rajasthan news, Sri ganganagar newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 14:58 IST