पुलिस सिक्योरिटी में पलवल से नोएडा तक ऐसे आएगा हजारों किलो विस्फोटक
पुलिस सिक्योरिटी में पलवल से नोएडा तक ऐसे आएगा हजारों किलो विस्फोटक
21 अगस्त की दोपहर ढाई बजे सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिरा दिया जाएगा. लेकिन उससे पहले वहां बने एमराल्ड कोर्ट और एटीएस टावर (ATS Tower) में रहने वाले लोगों से सुबह 8 बजे से ही घर खाली करा लिया जाएगा. सभी को करीब 10 घंटे के लिए घर खाली करना होगा. इस दौरान नोएडा पुलिस (Noida Police) के 500 जवानों को तैनात किया जाएगा. एनडीआरफ (NDRF) की टीम भी मौके पर मौजूद रहेंगी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर अवैध बन ट्विन टावर को गिराने का काम किया जा रहा है.
नोएडा. आने वाले चार से पांच दिन बाद सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) में विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो जाएगा. टावर के कॉलम और पिलर में छेद और कुछ खास फ्लोर को जियो फाइबर फेब्रिक्स से कवर करने का काम पूरा हो चुका है. कंटेनर से बनाई गई लोहे की दीवार (Iron Wall) का काम भी पूरा कर लिया गया है. साथ ही टावर में लगाने के लिए रोजाना विस्फोटक (Explosive) कैसे आएगा इस प्लान को भी तैयार कर लिया है. दूसरे राज्य से आए विस्फोटक को पलवल (Palwal) में रखा गया है. यह विस्फोटक छड़ के रूप में है, जो कॉलम-पिलर में किए गए छेद में रखी जाएंगी.
पुलिस सिक्योरिटी में पलवल से ऐसे आएगा विस्फोटक
सूत्रों की मानें तो नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित ट्विन टावर को गिराने में 3.5 हजार से 4 हजार किलो तक विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. विस्फोटक यूपी के बाहर किसी दूसरे राज्य से खरीदा गया है. विस्फोटक को नोएडा से दूर पलवल के पास रखा गया है. प्लान के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते से टावर में विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो जाएगा.
रोजाना पुलिस की सिक्योरिटी में ही विस्फोटक पलवल से नोएडा तक आएगा. सुबह से शाम तक एडिफिस कंपनी के इंजीनियर टावर में विस्फोटक लगाने का काम करेंगे. टावर में विस्फोटक लगाने के बाद शाम को जितना बचेगा उसे पुलिस की निगरानी में ही वापस पलवल भेज दिया जाएगा. विस्फोटक लगाने से पहले टावर और उसके आसपास के इलाके को सीसीटीवी से कवर किया जाएगा.
नोएडा के इन 22 चौराहों से गुजर रहे हैं तो VMD पर दें ध्यान, नहीं फसेंगे जाम में
बिल्डिंग गिराने के लिए ऐसे लगाया जाता है विस्फोटक
विस्फोटक भरे जाते हैं. कॉलम और बीम को वी शेप में काटा जाता है. फिर उसके अंदर विस्फोटक की छड़ रख दी जाती है. विस्फोटक ग्राउंड फ्लोर से लेकर 1 और 2 फ्लोर तक तो लगातार विस्फोटक रखा जाता है. लेकिन उसके बाद 4-4 फ्लोर का गैप देकर जैसे दूसरे के बाद 6 पर और 6 क बाद 10, 14, 18 और 22वें जानकारों की मानें तो किसी भी हाईराइज बिल्डिंग को गिराने के लिए उसके कॉलम और बीम में फ्लोर पर विस्फोटक भरा जाएगा. सूत्रों की मानें तो इसके लिए पूरी बिल्डिंग में करीब 7 हजार छेद किए जाएंगे.
विस्फोटक लगाने के दौरान ऐसी रहेगी सुरक्षा
सुपरटेक ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने के दौरान सिर्फ तकनीशियनों को ही जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी. दोनों टावर में करीब 20 से 25 दिन तक विस्फोटक लगाने का काम चलेगा. इस दौरान दोनों टावर की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के हवाले रहेगी. टावर गिराने में कुल 4 हजार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. टावर में हर रोज सिर्फ उतना ही विस्फोटक लाया जाएगा जितना एक दिन में लगाया जा सके. बाकी के स्टाक को टावर से अच्छी खासी दूरी पर रखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Blast, Explosion, Noida news, Palwal news, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 10:27 IST