मोदी 30 की कैबिनेट में भाजपा के राज्यसभा के सांसदों को कम मिल सकता है मौका
मोदी 30 की कैबिनेट में भाजपा के राज्यसभा के सांसदों को कम मिल सकता है मौका
एनडीए की बनने वाली मोदी 3.0 सरकार की कैबिनेट में इस बार राज्यसभा सांसदों का प्रतिनिधित्व कम रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पूर्व मोदी सरकार की कैबिनेट में राज्यसभा सांसदों की संख्या भी ठीक थी.
नई दिल्ली. एनडीए की बनने वाली मोदी 3.0 सरकार की कैबिनेट में इस बार राज्यसभा सांसदों का प्रतिनिधित्व कम रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पूर्व मोदी सरकार की कैबिनेट में राज्यसभा सांसदों की संख्या भी ठीक थी और उनके पास कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी थे. सूत्र बताते हैं कि इस बार की कैबिनेट पिछली कैबिनेट से पूरी तरह से अलग होगी. आइए जानें इसकी असल वजह क्या है?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस ने लोकसभा चुनावों में 293 सीटें जीती हैं. दरअसल भाजपा अकेले बहुमत नहीं पा सकी है, इसलिए सहयोगी दलों की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है. इन दलों ने अभी से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इनकी मांग है कि जिसकी जितनी सीटें, उसी के अनुसार कैबिनेट में जगह दी जाए. सहयोगी दलों में सबसे ज्यादा सीटें टीडीपी 16 की हैं,इसके बाद जेडीयू12, फिर शिवसेना शिंदे 7 और लोजपा-आर 5 के पास संख्याबल हैं.
गठबंधन दलों की अभी से है इस मंत्रालय पर नजर,आखिर ऐसा क्या है? यहां जानें
इस वजह से ये पांच सहयोगी दलों के पास 10 से ज्यादा कैबिनेट मंत्री के पद के अलावा एमओएस जाने की संभावना बताई जा रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि टीडीपी लोकसभा स्पीकर और एनडीए संयोजक पद की मांग कर रही है, जबकि भाजपा लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखना चाहेगी.
ओडिशा में भाजपा को मिली बंपर जीत के पीछे इस केन्द्रीय मंत्री की रही महत्वपूर्ण भूमिका
कैबिनेट में राज्यसभा को इस वजह से कम प्रतिनिधित्व
चूंकि इस बार सरकार सहयोगी दलों के साथ बन रही है और पांच प्रमुख सहयोगी दल कैबिनेट में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मांग रहे हैं. इस वजह से भाजपा को अपनी पार्टी के सांसदों को कैबिनेट में जगह कम दे पाएगी. जो सांसद लोकसभा चुनाव जीतकर आए हैं, उन्हें कैबिनेट में शामिल करना पार्टी की प्राथमिकता होगी. इस वजह से माना जा रहा है कि भाजपा के राज्यसभा के सांसदों को इस बार कैबिनेट में कम मौका मिलेगा. मोदी 2.0 सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय राज्यसभा सांसदों को दिए गए थे.अब देखना यह होगा कि ये महत्वपूर्ण पद किस गठबंधन दलों के पास जाते हैं.
Tags: Modi cabinet, Modi government, New Modi CabinetFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 10:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed