प्रणिति शिंदे शोलापुर से MP बनीं सेंट जेवियर्स से पढ़ी MLA का बैकग्राउंड जाने
प्रणिति शिंदे शोलापुर से MP बनीं सेंट जेवियर्स से पढ़ी MLA का बैकग्राउंड जाने
सोलापुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिति शिंदे ने भाजपा के राम सतपुते को 74,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर लोकसभा सीट जीत ली. उन्होंने सुशील कुमार शिंदे परिवार को बड़ी खुशी दी. प्रणिति शिंदे ने विधायक के तौर पर जो काम किया है, उससे उन्हें काफी मदद मिली है. वह सोलापुर में कांग्रेस का चेहरा रही हैं और उन्हें अपने पिता से अच्छा समर्थन और मार्गदर्शन मिलता है. 43 साल की प्रणिति सोलापुर सिटी सेंट्रल से विधायक हैं. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज और गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में पढ़ाई की है.