घर में निकला 50 दांतों वाला सांप देखते ही मचा हड़कंप परिवार रह गया दंग
घर में निकला 50 दांतों वाला सांप देखते ही मचा हड़कंप परिवार रह गया दंग
Wolf Snake Cobra: नवजोत ढिल्लों ने बताया कि दोपहर को टोहाना की माला राम कॉलोनी से उन्हें सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन मकान के बाहर पड़ी ईंटों में सांप है. इस पर वे वहां पहुंचे तो देखा कि ईंटों के बीच वुल्फ स्नेक था. इसके तेज 50 दांत होते हैं
परमजीत सिंह
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में आवासीय क्षेत्र में सांपों का निकलना लगातार जारी है. यहां पर टोहाना में एक निर्माणाधीन मकान में 50 दांतों वाला वुल्फ स्नेक निकल आया. आकार में छोटे इस सांप को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. बाद में वन्य जीव रक्षक नवजोत ढिल्लों की टीम ने पहुंचकर सांप को पकड़ा.
दरअसल, फतेहाबाद के कुकड़ांवाली गांव का यह मामला है. मकान में देर रात कोबरा सांप निकलने हलचल हुई. वहां स्नेक मैन पवन जोगपाल पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया. पवन ने बताया कि रात को उन्हें मनी राम गुर्जर का कॉल आया और बताया गया कि उनके घर में काला सांप दिखा है. सांप काफी फुकार मार रहा था, जिसे देखकर परिवार वाले डर गए. पवन ने बताया कि गर्मी और लू के चलते सांप ठंडे इलाका ढूंढते हुए बस्तियों में आ रहे हैं.
नवजोत ढिल्लों ने बताया कि दोपहर को टोहाना की माला राम कॉलोनी से उन्हें सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन मकान के बाहर पड़ी ईंटों में सांप है. इस पर वे वहां पहुंचे तो देखा कि ईंटों के बीच वुल्फ स्नेक था. इसके तेज 50 दांत होते हैं, यह डंक तो नहीं मारता है, लेकिन अपने शिकार पर दांत गड़ा देता है. आरी जैसे दांतों की पकड़ में यदि आ जाएं तो फिर इस सांप से पीछा छुड़वाना मुश्किल हो जाता हो जाता है.
जहरीला नहीं होता है- पवन
उन्होंने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन अन्य सांपों की तरह यह डरता नहीं है. यदि इसे परेशान किया जाए तो यह हमला कर जवाब देता है. यह छिपकली, चूहे आदि का शिकार करता है. उन्होंने बताया कि यह सांप हिंदी में गनेता नाम से जाना जाता है और अब इनकी संख्या कम होती जा रही है.
Tags: Cobra snake, Fatehabad news, Haryana News Today, Snake man, Snake Rescue, Snake rescue operationFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 06:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed