नागौर के रामदेव पशु मेले में कुचामन की घोड़ियों का दबदबा ‘काजल’ ने जीता दर्शकों का दिल

Nagaur Ramdev Pashu Mela: नागौर में आयोजित श्री रामदेव पशु मेले में इस वर्ष कुचामन क्षेत्र की घोड़ियों ने खास पहचान बनाई है. घोड़ा प्रतियोगिता में कुचामन की प्रसिद्ध घोड़ी ‘काजल’ ने अपनी सुंदरता, चाल और अनुशासन से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और हर किसी की नजर ‘काजल’ पर टिकी रही.

नागौर के रामदेव पशु मेले में कुचामन की घोड़ियों का दबदबा ‘काजल’ ने जीता दर्शकों का दिल