शादी के 5 दिन बाद आर्मी जवान की मौत दुल्हन की मेंहदी का रंग मिटा नहीं तोड़नी पड़ीं चूड़ियां पहनी सफेद साड़ी
Army Jawan Death News: किस्मत कब करवट बदल ले इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं होता है. पंजाब में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. आर्मी के एक जवान की महज 5 दिन पहले ही शादी हुई थी. अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग मिटा भी नहीं था कि उनके आर्मी पति की मौत की खबर आ गई. इस घटन से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.