Pakistan: राणा सनाउल्लाह का बड़ा बयान कहा- इमरान खान पर हमला धार्मिक चरमपंथ का नतीजा

पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) का कहना है कि इमरान खान (Imran Khan) पर हमला देश में धार्मिक चरमपंथ का नतीजा है. उनका कहना है कि उनकी पार्टी इमरान खान को एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानती है, दुश्मन नहीं.

Pakistan: राणा सनाउल्लाह का बड़ा बयान कहा- इमरान खान पर हमला धार्मिक चरमपंथ का नतीजा
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान पर हमला देश में धार्मिक चरमपंथ का नतीजा है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री को दुश्मन नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानती है. पंजाब प्रांत में गुरुवार को एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में 70 साल के इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लग गई. उस समय खान, शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी के एक विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे. सनाउल्लाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावर के दूसरे वीडियो से पता चलता है कि उसके दिमाग में यह सब चरमपंथियों ने भरा था. उन्होंने कहा कि हमलावर को जांचकर्ताओं के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न सोशल मीडिया साइट से इसकी सामग्री को हटाने की कोशिश की है. घटना का वीडियो हुआ था वायरल सनाउल्लाह ने कहा कि वीडियो में संदिग्ध के बयान बहुत ही चिंताजनक और खतरनाक हैं. इस तरह के आरोप पहले भी लगाए गए थे और वीडियो के वायरल होने के बाद संभव है कि इस तरह के बयानों को हवा दी जाए. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि इमरान खान ने बिना किसी जांच या सबूत के अपनी हत्या के प्रयास के लिए लोगों को दोषी ठहराया. सनाउल्लाह ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी पर भी सवाल उठाए और अपराध स्थल से हिरासत में लिए गए संदिग्ध के बयान के लीक होने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इमरान से उनकी सुरक्षा के साथ-साथ उनके खुद के व्यवहार की समीक्षा करने का अनुरोध कर रही थी. उन्होंने कहा, ‘हम उनके लंबे मार्च को रोकना नहीं चाहते, न ही कोई भय पैदा करना चाहते हैं, लेकिन इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.’ ये भी पढ़ें:  VIDEO: इमरान खान पर गोली चलाकर भागने लगा युवक, देखें हमले का वीडियो मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि उनकी पार्टी इमरान खान को एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानती है, दुश्मन नहीं. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा कि इमरान खान पर हमले की घटना का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा ‘सरकार और सैन्य अधिकारियों का नाम लेकर’ पूरे मामले को एक अलग राह की ओर धकेला जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘इस घटना का राजनीतिकरण न करें. पड़ताल करें. एक संयुक्त जांच दल का गठन करें, लेकिन अगर इस घटना का इस्तेमाल किसी व्यक्ति या संस्था को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है तो मैं इसकी निंदा करूंगा,’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Imran khan, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 21:33 IST