पीएफआई के 03 लाख फैमिली खातों में खाड़ी देशों से करोड़ों का धन आ रहा

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई (PFI) ) लगातार सवालों के घेरे में है. एनआई सूत्रों का दावा है कि पीएफआई के तीन लाख फैमिली खाते हैं. इन खातों में फैमिली मेंटेनेस के नाम पर कतर कुवैत, बहरीन और सउदी अरब से मौटे तौर पर 500 करोड़ रुपये भेज गए.

पीएफआई के 03 लाख फैमिली खातों में खाड़ी देशों से करोड़ों का धन आ रहा
हाइलाइट्सपीएफआई के खातों में करोड़ों का धन आ रहा जांच एजेंसियों ने शुरू की है छानबीन पीएफआई की गतिविधियों और धन के सोर्स पर जांच नई दिल्‍ली. नूपुर शर्मा के खिलाफ देश में प्रदर्शन के बाद से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई (PFI) ) लगातार सवालों के घेरे में है. चाहे उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड हो या फिर अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड. बिहार के फुलवारी शरीफ मॉड्यूल के खुलासे के बाद तो जांच एजेंसियां अब पीएफआई की गतिविधियों से लेकर उनके वित्तीय सोर्स और गतिविधियों की गहराई से पड़ताल कर रही है. पीएफआई के फुलवारी शरीफ मॉड्यूल के खुलासे के बााद एनआईए (NIA) की जांच में पीएफआई का एक और सच सामने आया. एनआई सूत्रों का दावा है कि पीएफआई के तीन लाख फैमिली खाते हैं. इन खातों में फैमिली मेंटेनेस के नाम पर कतर कुवैत, बहरीन और सउदी अरब से मौटे तौर पर 500 करोड़ रुपये भेज गए. ये रकम मनी ट्रांसफर के जरिए अलग अलग खातों में भेजी जा रही थी. इन खातों में एक लाख पीएफआई के सदस्यों के नाम पर और दो लाख रिश्तेदारों और परिचितिों के नाम पर खाते है. एनआईए की एंटी टैरर विंग जांच कर रही है कि इन खामों में आ रहे पैसों का उपयोग किन कामों के लिए किया जा रहा है. धन का उपयोग आतंकी गतिविधियों में तो नहीं हो रहा जांच में सामने आया कि पीएफआई कट्टरता फैलाने वाले संगठनों को पैसा देता है. पीएफआई सरकार की नीतियों के खिलाफ खासकर मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर आंदोलन के नाम पर भी पैसा खर्च करता है. जेलों में बंद मुस्लिमों की मदद के लिए भी खर्च की बात जांच में सामने आई. लेकिन एनआईए ये जांच कर रही है कि इस धन का उपयोग आतंकी गतिविधियों में तो नहीं हो रहा है. अगर जांच में ये सामने आया तो फिर पीएफआई पर प्रतिबंध की तलवार लटक जाएगी. दरअसल ईडी ने इसी साल जून में मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज कर पीएफआई और उसके सहयोगी संगठव रिहैब इंडिया फाउंडेशन के 33 बैंक खाते सीज किए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: NIA, PFIFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 15:33 IST