बिहार: बच्चे को 80 हजार में बेचने की हुई थी डील खरीदार एक चाल से खुल गया राज

Gopalganj News: कई शातिर खुद को शेर समझते हैं, लेकिन प्राय: पुलिस ही सवा शेर साबित होती है. ऐसा ही मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आया है जहां एक बच्चे को अगवा कर 80 हजार रूपये में बेचने की डील कर ली गई थी. लेकिन पुलिस की दबिश की वजह से अपहर्ताओं ने बच्चे को मुक्त कर दिया.

बिहार: बच्चे को  80 हजार में बेचने की हुई थी डील खरीदार एक चाल से खुल गया राज
हाइलाइट्स पड़ोस के गांव का युवक निकला अपहर्ता, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल. दो वर्षीय बच्चे को अगवा कर लछवार गांव में महिला से बेचने से हुई थी डील. पुलिस के दबिश की वजह से अपहर्ता ने बच्चे को किया मुक्त, महिला फरार. गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के विदेशी टोला से 19 अक्टूबर को अगवा हुए दो वर्षीय कृष्णा कुमार को थावे थाने की पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, बच्चे को अगवा करनेवाले अपहर्ता बेदू टोला के संजय साह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने अपिर्ता को जेल भेज दिया. वहीं, गिरफ्तार अपहर्ता ने पुलिस को बच्चे को अगवा करने के बारे में चौकानेवाला खुलासा किया. अपहर्ता ने बताया कि उसने धनंजय बासफोर के बेटे को अगवा करने के बाद लछवार गांव की रहनेवाली महिला पुतुल देवी से 80 हजार रुपये में बेचने के लिए डील किया था. कृष्णा कुमार को अगवा करने के बाद बच्चे को बेचने के लिए पुतुल देवी के पास लेकर गया, लेकिन पुलिस की दबिश की वजह से पुतुल देवी कृष्णा कुमार को नहीं ले सकी. इधर, पुलिस से बचने के लिए अपहर्ता ने मीरगंज में बच्चे को छोड़ दिया. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करने के बाद अपहर्ता की उसके घर बेदू टोला से गिरफ्तारी कर ली. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बच्चा गायब होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लिया था और थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार के साथ एक एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और उसका अपहरण करनेवाले अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की सराहना पुलिस की इस सफलता और कार्रवाई से परिजनों में खुशी है. कृष्णा कुमार की मां काजल देवी और उसके पिता धनंजय बासफोर ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है. बता दें कि बीते 19 अक्टूबर को थावे थाना के विदेशी टोला में ओवर ब्रिज के नीचे साफ सफाई कर रहे धनंजय बासफोर के बेटे को अगवा कर लिया गया था. एसपी ने दिया था भरोसा बच्चे के पिता धनंजय बासफोर ने थाने में अपरहण का लिखित आवेदन पर एसपी अवधेश दीक्षित से गुहार लगायी थी. वहीं, दूसरी तरफ थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि पुलिस महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लछवार गांव की रहनेवाली पुतुल देवी की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हो पायेगा कि महिला बच्चे को लेकर कहां जाती और किससे बेचती. सक्रिय है बच्चा चोर गैंग गोपालगंज में इसके पहले भी मीरगंज, फुलवरिया और विशंभरपुर थाना क्षेत्र से बच्चा अपहरण किये जाने की घटना घट चुकी है. पुलिस की तत्परता से बच्चे को एक सप्ताह के अंदर बरामद कर लिया गया था. ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बच्चा चोरी और अपहरण की घटना से बच्चों के अभिभावक सहमे हुए हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस का कहना है कि इस सिंडिकेट को पकड़ने के लिए कार्रवाई लगातार चल रही है. Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 09:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed