IMD के अलर्ट पर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला खिल उठेंगे टीचर्स-बच्चों को चेहरे
IMD के अलर्ट पर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला खिल उठेंगे टीचर्स-बच्चों को चेहरे
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा डायरेक्टर ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. उन्होंने अपने आदेश में बताया है कि स्कूलों को कब खोला जाएगा.
पटना. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की भविष्यवाणी को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. मौसम विभाग सोमवार को जारी अपनी एडवाइजरी में राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है. राज्य के माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर सन्नी सिन्हा ने शिक्षा मंत्री के सचिव के साथ-साथ राज्य के सभी जिलाधिकारियों को एडवाजरी की कॉपी भेज दिया है.
मालूम हो कि सोमवार को आईएमडी ने राज्य के कई इलाकों में लू चलने की एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग के प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले 5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में लू की संभावना है. मौसम विभाग की एडवाइजरी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 11 जून से 15 जून तक सभी स्कूलों को बंद किया जाता है.
सिन्हा ने बताया कि राज्य में सभी स्कूल मंगलवार 11 जून से लेकर शनिवार 14 जून तक बंद रहेंगे यानी की सभी स्कूल अगले सोमवार 17 जून को खुल सकते हैं. इस आदेश के संबंध में सूचना, सभी डायरेक्टर, विशेष डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, संस्कृत और मदरसा के प्रशासक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के साथ सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना फॉरवार्ड कर दी गई है.
Tags: Bihar School Examination Board, Nitishi Kumar, PATNA NEWS, School newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 20:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed