मौत बनकर गिरी छत की बर्फ! शोपियां में जिंदा दफन हो गया शख्स पुलिस ने हाथों से खोदकर कैसे निकाला बाहर देखिए

Jammu Kashmir Snowfall: शोपियां के हीरपोरा इलाके में छत से गिरी भारी बर्फ ने एक शख्स को जिंदा दफन कर दिया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किए नंगे हाथों से बर्फ खोदकर उसकी जान बचाई. कुछ सेकंड की देरी यह हादसा मौत में बदल सकती थी. अब व्यक्ति खतरे से बाहर है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मौत बनकर गिरी छत की बर्फ! शोपियां में जिंदा दफन हो गया शख्स पुलिस ने हाथों से खोदकर कैसे निकाला बाहर देखिए