कमाख्या देवी के बाद जगन्नाथ के घर भी बीफ बैन की तैयारी विपक्ष का भी मिला साथ
कमाख्या देवी के बाद जगन्नाथ के घर भी बीफ बैन की तैयारी विपक्ष का भी मिला साथ
Beef Ban in Odisha: असम की हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार ने बुधवार को राज्य में सार्वजनिक जगहों और समारोहों में बीफ/गोमांस पर प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि, घर पर इसके उपभोग पर बात नहीं कही गई है. अब असम के बाद ओडिशा में भी बीफ के उपभोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग होने लगी है. राज्य सरकार इसपर गहनता से विचार कर रही है.
Beef Ban in Odisha: असम की राज्य सरकार ने बीफ (गोमांस) पर बैन लगा दिया है. यह नियम बुधवार से लागू हुआ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एक्स पर पोस्ट पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘आज से होटलों, रेस्तरां, त्योहारों और सामुदायिक कार्यक्रमों में गोमांस की खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. धार्मिक, सामाजिक और अन्य सार्वजनिक समारोहों में गोमांस नहीं परोसा जाएगा.’ राज्य सरकार ने इस प्रावधान को असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 में जोड़ने की भी बात कही. असम के मां कामख्या की धरती के बाद अब प्रभु जगन्नाथ की धरती पर भी गोमांस को बैन करने की मांग होने लगी है. ओडिशा में भाजपा की मोहन चरण माझी की सरकार भी बीफ बैन करने की बात कही है.
असम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस खाने पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद ओडिशा सरकार ने गोहत्या और तस्करी के खिलाफ सख्त कानून विधानसभा में पेश करने की मांग की. राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, ‘सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी. विधानसभा में पहले से ही कुछ विधेयक लंबित हैं… प्रस्तावित कानून के तौर-तरीकों पर अभी भी काम किया जा रहा है.
सख्त दंड की सिफारिश
मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक ने कहा कि उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव की अध्यक्षता वाली एक समिति गायों की सुरक्षा, उनकी जनसंख्या वृद्धि और अपराधियों के लिए सख्त दंड के लिए सिफारिशें तैयार करेगी. खबर यह है कि समान पार्टी की राज्य सरकार (असम) द्वारा बीफ बैन के बाद सरकार उसने नियमों को लेकर संपर्क में है. हालांकि इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
सरकार के साथ विपक्ष
राज्य सरकार की गोमांस पर बैन करने की बात पर विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बीजेडी विधायक प्रमिला मलिक और कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बहिनीपति ने सरकार से सबसे पहले गोमांस निर्यात बंद करने की मांग की. बहिनीपति ने कहा कि गोमांस निर्यात बंद होने से गोहत्या स्वतः ही बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वे गोहत्या रोकने के लिए किसी भी कानून की योजना का विरोध नहीं करते हैं.
Tags: Assam, Beef smuggling, CM Himanta Biswa Sarma, Odisha newsFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 14:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed