IIT की दौड़ में रह गए पीछेतो यह कॉलेज देगा नई उड़ान मिलता है 46 लाख का पैकेज
Engineering Course: 12वीं पास करने के बाद युवाओं के बीच इंजीनियरिंग सबसे पसंदीदा विकल्प होता है. इसके लिए उनकी पहली च्वाइस IIT होती है. लेकिन अगर इसमें एडमिशन नहीं होता है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने 46 लाख का पैकेज मिलता है.
